Sprinkler Water Fan: झुलझुलती गर्मी में शिमला जैसी ठंडक देने वाला आ गया कूलिंग फैन, जानिए खूबी

 
Sprinkler Water Fan: झुलझुलती गर्मी में शिमला जैसी ठंडक देने वाला आ गया कूलिंग फैन, जानिए खूबी

Sprinkler Water Fan: ये अन्य कूलर और एयर कंडीशनर की तुलना में काफी कम बिजली लेता है. कम बिजली के साथ साथ पूरी रात और पूरे दिन आपको ठंडी हवा का एहसास कराता है. खाने पीने के दौरान लोग गर्मी में परेशान हो जाते हैं. ऐसे में सिर्फ स्प्रिंकल फैन ही आपकी मदद कर सकता है. इस फैन की मदद से आपको कोई दूसरा फैन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये काफी हल्का और कम बिजली लेने वाला प्रोडक्ट है. अक्सर लोग महंगे एयर कंडीशनर के चक्कर में बाजारों के बिजली बिल से परेशान रहते हैं और साथ ही कोई ज्यादा बेनिफिट भी नही मिल पाता है.

फैन को आप डायरेक्ट अमेजॉन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ज्यादातर लोग अपने घरों में भी इस्तेमाल करते हैं. स्प्रिंकलर फैन आप किसी भी फंक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं जहां काफी तादाद में लोगों की भीड़ होती है. आप चाहें तो इसे अपने कमरे या बेडरूम में भी लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Sprinkler Water Fan की क्या है कीमत

इसे आप आउटडोर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चिलचिलाती धूप में बैठे लोग काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में यही एक उपाय है. इसकी कीमत अमेजॉन पर 899 रुपए से शुरू है. इसकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से और ब्रांड के हिसाब से बढ़ भी सकती है. इस फैन को एक बार खरीदने के बाद आपको कई सालों की फुरसत हो जाएगी. सबसे अच्छी चीज ये है कि इसमें ना कूलर की तरह घास लगाने का झंझट है और ना ही एसी के लीक होने की समस्या है.

अगर आप पानी की बौछार नहीं चाहते हैं तो उसे आप अलग से बंद भी कर सकते हैं. इसके लिए कोई बहुत कठिन काम नहीं है. चिलचिलाती गर्मी में ना एसी काम देता है और ना कूलर, ऐसे में कुछ ऐसा चाहिए जो पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा दे. आपके लिए बाजार में आ गया है स्प्रिंकल वाटर फैन. इसकी खासियत ये है कि ये भीषण गर्मी में भी मस्त हवा देता है.

इसे भी पढ़ें: Redmi A2: बजट से भी कम कीमत में मिल रहा रेडमी का डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Tags

Share this story