Stylo Boost Powerbank: टाइप सी लैपटॉप को चार्ज करने वाला आ गया पॉवर बैंक, जानें कीमत

 
Stylo Boost Powerbank: टाइप सी लैपटॉप को चार्ज करने वाला आ गया पॉवर बैंक, जानें कीमत

Stylo Boost Powerbank: अगर आपका स्मार्टफोन बार-बार डिस्चार्ज हो जाता है तो ये पॉवरबैंक आपके काम आ सकता है. Ambrane ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक को लॉन्च किया है.

इसमें USB-A पोर्ट और एक USB-C पोर्ट है. पावर बैंक दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. यह पॉवर बैंक अमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह एक बार में कई डिवाइस को चार्ज कर सकता है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

Stylo Boost Powerbank की क्या है कीमत

इस पॉवर बैंक को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पावर बैंक दो कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. यह पॉवर बैंक अमेजॉन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. ये प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, इसमें मैट फिनिश मिलता है, जो काफी टिकाऊ है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Stylo Boost Powerbank: टाइप सी लैपटॉप को चार्ज करने वाला आ गया पॉवर बैंक, जानें कीमत
Stylo Boost Power Bank

पावर बैंक मैकबुक प्रो जैसे टाइप-सी लैपटॉप को 2 घंटे 20 मिनट में चार्ज कर देगा. ट्रैवेल करने वाले लोगों के लिए ये पॉवर बैंक काफी मददगार साबित होता है. कहीं भी आप इस पॉवर बैंक की मदद से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: 4K Computer Monitor: कम्प्यूटर में गेम खेलने वालों के लिए आ गया अल्ट्रा HD डिस्प्ले वाला मॉनिटर, जानें फीचर्स

Tags

Share this story