Submersible Cooler: इस डिवाइस को लगाने के बाद कूलर देगा एसी जैसी हवा, जानिए कितने का है ये पंप
Submersible Cooler: गर्मी के मौसम में अगर आपके पास पुराना कूलर है तो आप उसमें ये डिवाइस लगाकर आसानी से अपने कूलर को एयर कंडीशनर बना सकते हैं. यह कम बिजली में ठंडक करते हैं. लोग एक ही कूलर को सालों साल चलाते हैं. लेकिन एक समय के बाद कूलर ठंडक करना कम कर देते हैं. लेकिन एक डिवाइस से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा. आपको बस अपने पुराने कूलर के अंदर एक डिवाइस फिट करनी होगी. एक डिवाइस से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा. आपको बस अपने पुराने कूलर के अंदर एक डिवाइस फिट करनी होगी.
भारत में अब तपती गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राहत पाने के लिए लोगों ने कूलर और एसी ऑन कर लिए हैं. अभी भी भारत में ज्यादातर परिवार कूलर का इस्तेमाल करते हैं. यह पानी को ब्लॉक करके उसके ठंडा करती है. इसे Aluminum Water Cooling Block भी कहा जाता है.
Submersible Cooler की क्या है कीमत
इस पम्प मोटर की वैसे तो कीमत 999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 45 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 545 रुपये में खरीद सकते हैं. इसको फिट करते ही कूलर शानदार कूलिंग देगा. यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. अगर आप गर्मी में बाहर नहीं निकलना चाहते हैं, तो इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
ये एक हॉबी किट है. ये पूरी तरह Aluminium से बनी हुई मोटर है. इससे किसी भी पानी को ठंडा किया जा सकता है. इसको अगर आप फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करेंगे तो 7 दिन में डिलीवरी हो जाएगी. फ्लिपकार्ट पर इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है. जिन लोगों ने भी इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा है, उन्होंने इसे शानदार प्रोडक्ट बताया है. यानी खरीदने पर यह लंबे समय तक चलने वाली है.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Version: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च हुआ व्हाट्सएप का नया अपग्रेडेट वर्जन, जानिए खूबी