Sunflame Gas Stove: पूरे 2 साल की वारंटी के साथ मिल रहा सिंगल बर्नर गैस स्टोव, जानें खासियत

 
Sunflame Gas Stove: पूरे 2 साल की वारंटी के साथ मिल रहा सिंगल बर्नर गैस स्टोव, जानें खासियत

Sunflame Gas Stove: ये ड्यूरेबल और पैन सपोर्ट के साथ हैं. इनका स्पिल प्रूफ डिजाइन है और ये आईएसआई द्वारा प्रमाणित हैं. इन स्‍टोव्‍स की नॉब को नॉब्‍स एर्गोनॉमिकली डिजाइन किया गया है. अगर आप अकेले रहते हैं तो सिंगल बर्नर वाला गैस स्टोव बहुत काम का है. सिंगल बर्नर क्लीन करने में काफी आसान होता है.

इसका टफेंड ग्‍लास टॉप है और वारंटी भी मिल रही है. इन पर आपको दो साल तक की वारंटी और फ्री होम सर्विस भी मिल रही है. अगर आप भी अपना पुराना गैस स्‍टोव बदलने की सोच रहे हैं या आपको अपनी किचन के लिए कम स्‍पेस लेने वाला गैस स्‍टोव खरीदना है तो आप Single Burner गैस स्टोव की रेंज देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Sunflame Gas Stove में कई है रेंज

Surya Flame King Gas Stove: यह ब्रांडेड सिंगल बर्नर का गैस स्‍टोव है और इस पर 7 मिमी का टफेंड ग्‍लास टॉप लगा हुआ है. इसका माइल्‍ड स्‍टील का मटीरियल है और यह ब्‍लैक कलर में है. यह ISI, CE, ISO द्वारा प्रमाणित है. इसकी पाउडर कोटिड माइल्‍ड स्‍टील की बॉडी है जो इसे रस्‍ट से बचाती है. इससे गैस की बचत भी होती है. इसका मैनुअल ऑपरेटिंग मोड है.

Sunflame Gas Stove: पूरे 2 साल की वारंटी के साथ मिल रहा सिंगल बर्नर गैस स्टोव, जानें खासियत
Sunflame SINGLE BURNER

Sunflame SINGLE BNR Gas Stove: यह सनफ्लेम का सिंगल बर्नर गैस स्‍टोव है जिस पर टफेंड ग्‍लस टॉप लगा हुआ है. इस प्रोडक्‍ट पर आपको 2 साल की होम सर्विस वारंटी भी मिल रही है. इस गैस स्‍टोव पर खाना पकाने से गैस की भी बचत होती है. इसका मैनुअल इग्‍नीशिन है और एक ब्रास का बर्नर है. इसकी ब्‍लैक कलर ही बॉडी है और इस पर बर्तन आसानी से टिक सकते हैं.

Lifelong LLGS201 Gas Stove: यह बहुत अच्‍छी क्‍वालिटी का गैस स्‍टोव है और काफी ड्यूरेबल भी है. यह प्रोडक्‍ट एलपीजी गैस के साथ कंपैटिबल है. यह ओपन सिंगल बर्नर है जिसका ब्‍लैक कलर है और मैनुअल इग्निशन है. इसे साफ और यूज करना भी काफी आसान है.अगर आप अपने किचन में कम स्‍पेस वाला गैस स्‍टोव रखना चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Room Temperature: बिना हीटर के सर्दी में कैसे गर्म करें कमरा? बिजली बचाने का सबसे आसान जुगाड़, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story