जबरदस्त साउंड और डॉल्बी विजन के साथ लॉन्च हुआ 98 इंच का शानदार 4K ULED टीवी, कीमत चौंका देगी

 
जबरदस्त साउंड और डॉल्बी विजन के साथ लॉन्च हुआ 98 इंच का शानदार 4K ULED टीवी, कीमत चौंका देगी

अब स्मार्ट टीवी का जमाना आ गया है और टीवी निर्माता कंपनियां अब यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए बङे स्क्रीन वाले टीवी लॉन्च कर रही है. अब Hisense ने मार्केट में अपना 98 इंच नया टीवी ULED TV Hisense 98E7G Pro को लॉन्च किया है कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया है जहां पर इसकी कीमत 19,999 युआन ( लगभग 2,35,600 ) रूपये रखी गई है चीन में इस टीवी के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी.

डिजाइन की बात करें तो Hisense का ये टीवी दिखने काफी प्रीमियम है साथ ही टीवी के बैकलाइट के लिए कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी दी है. Hisense ने इस टीवी में 98 इंच के BOE ADS स्क्रीन मॉडयूल का इस्तेमाल किया है डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी को शानदार बनाने के लिए इसमें 4K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है.

WhatsApp Group Join Now
जबरदस्त साउंड और डॉल्बी विजन के साथ लॉन्च हुआ 98 इंच का शानदार 4K ULED टीवी, कीमत चौंका देगी
Image Credit- WebMedia

कंपनी ने पावरफुल साउंड के लिए इस टीवी में 18W के स्पीकर और एक 25W का वूफर दिया गया है. कंपनी इस टीवी में G-सिंक और फ्री-सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में फार-फील्ड इंटेलिजेंट वॉइस असिस्टेंट और डयूल बैंड Wi-Fi जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Hisense ने इस टीवी में मीडियाटेक MTK 9652 चिपसेट दिया गया है साथ ही ये टीवी 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस टीवी में डायनैमिक फ्रैम इंसर्शन, VRR, डॉल्बी विजन और IMAX दिया गया है. ये टीवी 120Hz MEMC मोशन कंपेन्सेशन को सपोर्ट करता है.

यह भी पढें: धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले के साथ आएगा Infinix Zero 5G, स्पेशिफिकेशन हुए लीक

Tags

Share this story