वाह! एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाता है ये छोटू Cooler, बेहद कम बिजली में कमरे को बना देगा शिमला
गर्मी आते ही एसी या फिर कूलर ही लोगों को सहारा होता है जिसकी वजह से इनकी ब्रिकी भी बढ़ जाती है. वहीं अब मार्केट में ऐसा गजब का कूलर आया है जो कि एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाता है. इतना ही नहीं इस कूलर की खासियत ये है कि बिजली भी बहुत खींचता है लेकिन दिखने में यह बिल्कुल एसी जैसा ही लगता है. इस कूलर को लगाते ही आपको कमरे से एकदम शिमला वाली ठंडक महसूस होगी. तो चलिए जानते हैं कि किस कंपनी का है ये कूलर और इसके प्राइस क्या है...
दरअसल, सिमफनी (Symphony) कंपनी ने अपना यह कूलर बाजार में उतारा है, जो कि एसी की तरह दीवार में आराम से फिट हो जाता है. इस कूलर का नाम वॉल माउंटेड कूलर है जो कि बेहद जबरदस्त कूलिंग करता है. एसी की तरह दिखने वाले इस कूलर में बिजली की खपत भी कम होती है. कंपनी द्वारा जारी किए गए एक वीडियो से पता चला है कि यह कूलर एक पंखे जितनी खाता है.
ये हैं Symphony कूलर के फीचर्स
वहीं अगर इस कूलर के फीचर्स की बात करें तो इसे इस्तेमाल करते समय कमरे के दरवाजे और खिड़की खुले रहें जिससे हवा आती जाती रहे. इस कूलर में पावरफुल डबल ब्लोउर, कूल फ्लो डिसपेंसर और ऑटोमैटिक वर्टिकल स्विंग मिलेंगे, जो कि आपके कमरे को ठंडा करेंगे और पूरे कमरे में उसकी हवा पहुंचेगी. इस कूलर की कैपेसिटी 15 लीटर है ये 57 क्यूबिक मीटर तक के रूम के लिए काफी बेहतर है.
इसके अलावा कूलर में बिजली की खपत की बात करें तो ये 255 वॉट के साथ आता है. वहीं अच्छी बात ये है कि इन्वर्टर पर भी यह आसानी से चल जाता है. इस कूलर में इंटेलिजेंट रिमोट, ऑटो क्लीन फंक्शन, 4वे फिल्टरेशन और वाटर टैंक खाली होने पर अलॉर्म और ऑटोफिल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कूलर की कीमत इसकी कीमत 11,900-13,900 रुपये तक है.
ये भी पढ़ें: Fastrack ने लांच की गजब की स्मार्टवॉच, 10 मिनट चार्ज कर रगड़ों पूरा दिन! जानें कीमत और फीचर्स