Table Clock: सुबह की नींद करनी है सुहावनी तो घर ले आइए ये टेबल क्लॉक, जानें कीमत

 
Table Clock: सुबह की नींद करनी है सुहावनी तो घर ले आइए ये टेबल क्लॉक, जानें कीमत

Table Clock: घड़ी की जरूरत हर किसी को होती है. बेडरूम में सुबह सोकर उठते ही सबसे पहले हमारी नजर घड़ी पर जाती है. जो लोग सुबह जल्दी सोकर उठते हैं वो अलार्म क्लॉक का इस्तेमाल करते हैं.

आजकल बाजार में एंटीक अलार्म क्लॉक का ट्रेंड चल रहा है. कुछ लोग इसे गिफ्ट देने में भी बेस्ट मानते हैं. ये आपके घर के लिए बहुत ही बढ़िया डेकोरेटिव आइटम है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टेबल क्लॉक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सुबह आप जल्दी उठ सकते हैं.

Table Clock की क्या रेंज है

यह एक्स्ट्रा लाउड अलार्म साउंड वाली घड़ी है. यह बहुत ही लाइटवेट अलार्म क्लॉक हैं जो पोर्टेबल डिजाइन में आते हैं. इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान होगा.

DPISZONE Brass Vintage Alarm Clock: इसका अलार्म काफी तेज है. अगर आप सुबह गहरी नींद में सो रहे हैं तो ये आपको जगा देगी. इसमें 5 मिनट तक लगातार अलार्म बचता है. यह बहुत ही कंपैक्ट और नॉन टिकिंग डिजाइन में आता है. यह एक्स्ट्रा लाउड अलार्म साउंड के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
Table Clock: सुबह की नींद करनी है सुहावनी तो घर ले आइए ये टेबल क्लॉक, जानें कीमत
Alarm Clock

Home By Nilkamal Sigma Table Clock: यह काफी लाइटवेट और पोर्टेबल डिजाइन में आता है. इस अलार्म क्लॉक का मटेरियल प्लास्टिक है, इसका डिजाइन बहुत ही बढ़िया है. इससे आपके घर को भी काफी अच्छा लुक मिल सकता है. यह आपके लिए परफेक्ट डेकोरेटिव आइटम भी हो सकता है.

OVEERA Vintage Look Twin Bell Table Alarm Clock: इस बैटरी ऑपरेटेड अलार्म क्लॉक में कुल 4 बटन है. घड़ी और अलार्म टाइम को सेट करने के लिए इसमें दो डायल है. इसके अलावा एक अलार्म स्विच के साथ इस घड़ी में नाइट लाइट बटन भी है. यह घड़ी में बिल्ट इन बैकलाइट के साथ आती है.

Table Clock: सुबह की नींद करनी है सुहावनी तो घर ले आइए ये टेबल क्लॉक, जानें कीमत
Alarm Clock

Alarm Clock Table Top Alarm Clock: यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी की घड़ी है। बच्चों के कमरे के अलावा किंडर गार्टन, डाइनिंग रूम आदि के लिए भी इस वॉल क्लॉक को खरीदा जा सकता है. इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया और लाउड है. खास मौकों पर इसे बच्चों को गिफ्ट भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: HP Envy x360: 10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा ये नया लैपटॉप, जानें कीमत

Tags

Share this story