मात्र ₹328 देकर तुरंत अपने घर लें जाएं ये दमदार इन्वर्टर, मिनटों में बैटरी को कर देता है चार्ज

Inverter: इस समय देशभर में गर्मी अपने चरम पर है. बिजली के बार-बार जाने से आप बुरी तरह परेशान हैं. ऐसे में आपकी फैमिली और घर के छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ जाती है. तो अब आप घबराएं नहीं बल्कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए आप अब अपने घर इन्वर्टर ले आएं. ये इन्वर्टर आपकी बिजली की समयस्या को जड़ से खत्म कर देगा.
तो आज हम आपको बाजार में उपलब्ध एक बेहद फायदेमंद इन्वर्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको अपने घर से ₹500 से कम में मिल सकता है और आपकी सारी की सारी परेशानियों का खातमा कर सकता है. तो आइएं जानते हैं इस इन्वर्टर के बारे में.

Genus Surja Pro 1150 40AMP 12 V प्रीमियम सोलर होम और ऑफिस इन्वर्टर UPS : इस प्रोडक्ट को आप Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं. यह न केवल पोर्टेबल है बल्कि आपके घर को सर्वोत्तम संभव तरीके से बिजली की आपूर्ति भी प्रदान करता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो 28% छूट के बाद आप इसे ₹6975 में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इस उत्पाद को 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग मिली है.
ग्राहक के लिए बंपर ऑफर
इस इन्वर्टर की कीमत पहले से ही काफी किफायती है लेकिन आप चाहें तो इसे और भी कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं. अगर आप एक मुश्त राशि देकर इस इन्वर्टर को नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसे Easy Monthly Install पर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. यह इन्वर्टर आपके लिए सिर्फ 328 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है. ऐसे में आप 500 रुपये से कम खर्च कर इसे अपने घर ला सकते हैं
ये भी पढ़ें : मात्र 500 रुपए करें खर्च, और SmartWatch को तुरंत मंगाए अपने घर, इससे सस्ता कुछ नहीं मिलेगा