Talk Ultra Smartwatch: फायर बोल्ट ने तमाम वॉच पेश करने के बाद अब गूगल असिस्टेंट वाली स्मार्टवॉच पेश की है. इसकी खासियत ये है कि ये आपकी आवाज पर काम करेगी. आपको जो भी सेवा चाहिए होगी तुरंत स्मार्टवॉच से मिलेगी. इसका नाम Fire-Boltt Talk Ultra है. वॉच ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आती है और हेल्थ ट्रैकिंग और IP68 रेटिंग के साथ आती है.
वाटरप्रूफ होने से इसे एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल जाता है. स्पोर्ट एक्टिविटी में ये जल्दी खराब नहीं होती है. कई बार पसीना जाने से वाच खराब होने की आशंका बनी रहती है लेकिन इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. ये आपको कम बजट में बढ़िया अनुभव देगी. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
Talk Ultra Smartwatch की क्या है कीमत
भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है. वॉच 6 रंगों (ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे, पिंक और टील) में आती है. वॉच में रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी पर नज़र रखने के लिए 123 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग शामिल हैं. वॉच पानी या धूल में खराब नहीं होगी. ये वाटरप्रूफ बनी है.

इस स्मार्टवॉच की क्या है खूबी
कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलेगी. वहीं 120 मिनट में वॉच फुल चार्ज हो जाएगी. इसमें आपको Google Assistant और सिरी जैसे वॉइस असिस्टेंट भी मिलते हैं. वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलता हैं. वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं, जिसकी मदद से आप कॉल रिसीव या कर सकते हैं.