TCL ने भारत में लॉन्च किए 3 नए टेबलेट, धाकड़ फीचर से लैस है ये टेबलेट

 
TCL ने भारत में लॉन्च किए 3 नए टेबलेट, धाकड़ फीचर से लैस है ये टेबलेट

TCL भारत में अपने स्मार्ट टीवी के लिए जानी जाती है. अब कंपनी ने टेबलेट मार्केट में एंट्री करते हुए 3 नए टेबलेट TCL Tab 10 4G, TCL 10 Tab Max 4G Wi-Fi, और TCL Tab 10s Wi-Fi को लॉन्च कर दिया है. ये टेबलेट्स मार्केट में कङा कंपीटीशन खङा करने वाले हैं क्योंकि ये टेबलेट धांसू फीचर्स और शानदार लुक के साथ लॉन्च हुए हैं. TCL के इन टेबलेट का सीधा मुकाबला दिग्गज कंपनी Samsung, Lenovo, Huawei, Mi, Honor और Lava के साथ होने वाला है.

TCL 10 Tab Max 4G & TCL 10 Tab Max Wi-Fi स्पेशिफिकेशन:

फीचर्स की बात कि जाए तो TCL 10 Tab Max 4G और TCL 10 Tab Max Wi-Fi के स्पेशिफिकेशन लगभग एक जैसे ही है. इन टेबलेट में 10.36 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 2000×1200 ) पिक्सल है. इन टेबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. TCL के इन टेबलेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. टेबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये दोनों ही टेबलेट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

TCL Tab 10s Wi-Fi स्पेशिफिकेशन:

TCL Tab 10s में 10.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1920×1200 ) पिक्सल है. TCL के इस टेबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है यह टेब ऑक्टाकोर MediaTek प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 3GB रैम + 32GB की स्टोरेज दी गई है. टेबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. क्नेक्टिविटी के लिए टेबलेट में ब्लूटूथ V5, Wi-Fi और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है. यह टेबलेट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

TCL Tab 10 4G स्पेशिफिकेशन:

TCL Tab 10 4G में 10.1 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1920×1200 ) पिक्सल है. इस टेब में 5MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है टेबलेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है इसमें 3GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. TCL Tab 10 4G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. क्नेक्टिविटी के लिए टेब में Wi-Fi, ब्लूटूथ V5 और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है. यह टेबलेट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

कीमत:

TCL के इन टेबलेट की कीमत की बात करें तो, TCL Tab 10s Wi-Fi की कीमत 15,999 रूपये है. TCL Tab 10 4G FHD+ मॉडल की कीमत 16,999 रूपये है. TCL 10 Tab Max Wi-Fi मॉडल की कीमत 18,999 रूपये हैं. TCL 10 Tab Max 4G की कीमत 20,999 रूपये है. ये टेबलेट 24 जुलाई से रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढें: YouTube के साथ कर पाएंगे मल्टीटास्किंग, किसी सब्सक्रिप्शन चार्ज के बिना करे एक्स्प्लोर

Tags

Share this story