TCL QLED TV: 30W स्टीरियो स्पीकर के साथ आज ही खरीदें सस्ता और टिकाऊ स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत

 
TCL QLED TV: 30W स्टीरियो स्पीकर के साथ आज ही खरीदें सस्ता और टिकाऊ स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत

TCL QLED TV: गेमिंग लवर्स के लिए TCL टीवी AMD FreeSync से लैस है जो कि बिना रुकावट गेम प्ले का सपोर्ट करता है। TCL ने भारत में अपनी QLED TV की नई सीरीज T6G को लॉन्च कर दिया है। इस क्रम में 43 in, 50 in और 55 in के मॉडल शामिल हैं। इन सभी में स्लीक bezel- लेस डिजाइन के साथ एंड-टू-एंड edge डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा 55 in मॉडल 120Hz game accelerator का सपोर्ट करता है जो कि गेमिंग के दौरान एक्स्ट्रा स्मूथनेस प्रदान करता है। TCL के टीवी 64-बिट quad core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G31 x 2 800MHz GPU दिया गया है।

ऑडियो के लिए 43 और 50 inch मॉडल में 30W स्टीरियो स्पीकर दिए गए है, वहीं 55 in मॉडल में 56W का साउंड आउटपुट दिया गया है। Dolby Atmos और DTS वर्चुअल X टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए पॉपुलर है। इसमें wifi, ब्लूटूथ 5.0, HDMI 2.1 पोर्ट, USB पोर्ट, A/V इनपुट और Ethernet पोर्ट दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

TCL QLED TV की क्या है कीमत

इसके 43 in वेरिएंट की कीमत ₹38,990, 50 in वेरिएंट की कीमत ₹46,990 और 55 in वेरिएंट की कीमत ₹54,990 है। अवेलेबिलिटी का जिक्र करें तो ये मॉडल्स बिक्री के लिए Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। T6G सीरीज में 2GB RAM + 6GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह गूगल टीवी पर काम करता है। टीवी Dolby vision और HDR 10 का सपोर्ट करता है जो कि बेहतर पिक्चर क्वालिटी का एक स्टैंडर्ड है।

टीवी का रिमोट वॉयस कमांड का सपोर्ट करता है और उसके साथ में Netflix, Prime Video और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है। TCL T6G 4K QLED TV में 43 in, 50 in और 55 in की डिस्प्ले दी गई है, जिसका resolution 3840×2160 pixel है। डिस्प्ले में 300 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है जो कि दमदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है।

इसे भी पढ़ें: Noise Buds Verve: कार्बन ब्लैक कलर में Flipkart पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा प्रीमियम ईयरबड्स, जानें कीमत

Tags

Share this story