मोबाइल से पढ़ने वाले बच्चों के लिए Samsung लाया टैब का ऑफर, टीचर्स को भी फायदा

 
मोबाइल से पढ़ने वाले बच्चों के लिए Samsung लाया टैब का ऑफर, टीचर्स को भी फायदा

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सभी स्कूल (school) बंद हैं ऐसे में बच्चों को मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देने में मां बाप को काफी परेशानी हो रही है. मां बाप की इस समस्या का समाधान करते हुए सैमसंग ने ‘बैक टू स्कूल’ कैम्पेन का ऐलान किया है. आइए आपको बताते हैं कि इस कैम्पेन से बच्चों और टीचर्स को क्या फायदा मिलने वाला है...

‘बैक टू स्कूल’ कैम्पेन के तहत बच्चे और टीचर्स किफायती दर पर खरीदकर गैलेक्सी टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बच्चों की आंखों पर जोर भी नहीं पड़ेगा. साथ ही पढ़ाई करने में भी परेशनी नहीं होगी. इसके अलावा एक नए और बेहतर अनुभव का आनंद उठाएंगे. कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी टैब एस6 लाइट, गैलेक्सी टैब ए7, गैलेक्सी टैब एस7 और गैलेक्सी टैब एस7 प्लस पर यह ऑफर उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now

10 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट

इस ‘बैक टू स्कूल’ ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको सैमसंग स्टूडेंट एडवांटेज पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद टीचर्स और स्टूडेंट्स अपने आधिकारिक स्कूल या कॉलेज ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं और सैमसंग के ऑफिशियल स्टूडेंट आईडी वेलिडेशन पार्टनर, स्टूडेंट आइडेंटिफाई के माध्यम से अपने परिचय पत्र का वेरिफिकेशन करा सकते हैं.

सैमसंग डॉट कॉम पर सैमसंग स्टूडेंट एडवांटेज के माध्यम से इस कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों को गैलेक्सी टैब एस7 प्लस, गैलेक्सी टैब एस7, गैलेक्सी टैब एस6 लाइट और गैलेक्सी टैब ए7 पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक अधिक डिस्काउंट दिया जाएगा.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं ऑडर

आपको बता दें कि यूजर्स फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर भी सैमसंग ब्रांड डेज़ सेल के दौरान इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. 19 से 21 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट पर सेल चलाई जाएगी. वहीं सैमसंग ब्रांड डेज़ 11 से 13 अप्रैल तक एमेजॉन पर सेल चलेगी. जिसमें ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Nokia ने C,X और G सीरीज़ उतारकर भारतीय बाज़ार में की वापसी, जानें फीचर्स

Tags

Share this story