Tech News: अगर आपका बिजली बिल आता है ज्यादा तो ना लें टेंशन, इन 3 बातों का करें पालन, नहीं दौड़ेगा मीटर

 
Tech News: अगर आपका बिजली बिल आता है ज्यादा तो ना लें टेंशन, इन 3 बातों का करें पालन, नहीं दौड़ेगा मीटर

Tech News: हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके बिजली का बिल कम से कम आए क्योंकि ज्यादा बिजली का बिल व्यक्ति की जेब पर भारी पड़ता है. लेकिन बिजली का बिल कैसे कम आएगा इस बारे में कोई कुछ नहीं करता . आज हम आपको आज ऐसी कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं जिनका अगर आप ख्याल रखें तो आपके बिजली का बिल गारंटी के साथ कम आएगा. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

घर में LED बल्ब लगाएं: अपने घर की बिजली बचाने के लिए आपको घर में ज्यादा से ज्यादा एलईडी बल्ब लगाने चाहिए जो बिजली को बहुत बचाते हैं और सस्ते भी आते हैं. पुराने बल्ब ज्यादा लाइट की खपत करते हैं.

रसोई से हटाएं ये डिवाइस : घर में इस्तेमाल होने वाले कई ऐसे बिजली उपकरण है जिस पर लगाम लगाकर यानी जिसके कम इस्तेमाल से आप बिजली की खपत को कम कर सकते हैं जैसे कि आपके किचन में लगने वाले चिमनी सबसे अधिक बिजली खपत करने वाले उपकरणों में शामिल है इसके इस्तेमाल से आप पर बिजली का दबाव बढ़ जाता है हालांकि इससे चलाना भी बेहद आवश्यक हो जाता है लेकिन घबराने की बात नहीं है मार्केट में इसके जगह कई ऐसे उपकरण उपलब्ध है जिसे अब अपनी किचन में लगा कर आराम से काम कर सकते हैं इससे आपका बिजली का बिल बच जायेगा.

WhatsApp Group Join Now

इनवर्टर एसी का करें इस्तेमाल: AC का उपयोग भी बिजली बिल अधिक आने का एक मुख्य कारण है. लेकिन ऐसी एक ऐसा उपकरण है जिसे गर्मियों में आप हटा चाह कर भी नहीं हटा सकते हैं लेकिन आपके पास ऐसे विकल्प मौजूद है जिसके इस्तेमाल से बिजली बिल भी काम आएगी और इसी का हवा भी मिलता रहेगा जब मिलती रहेगी यदि आप इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिजली बिल कई हद तक बचा सकते हैं कंपनी का दावा है कि इनवर्टर एसी 15 फ़ीसदी तक बिजली कम खपत करता है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Lone: वॉट्सऐप से कैसे चुटकियों में प्राप्त करें लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story