Techno Pova 5: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें कीमत

 
Techno Pova 5: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन ने मारी एंट्री, जानें कीमत

Techno Pova 5: देश में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Techno) ने हालही में अपनी पोवा सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है. कंपनी ने अपना नया फोन Techno Pova 5 को हालही में भारतीय बाजार में उतारा है. इस फोन में कंपनी ने 6000 एमएएच की बैटरी और 50 एमपी का कैमरा भी दिया है. इतना ही नहीं इस फोन का लुक भी काफई स्लीक दिया गया है. स्टोरेज और फीचर्स के मामले में भी इस फोन को काफी अच्छा माना जा रहा है. इसके साथ ही इस फोन में 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले और 8 जीबी रैम भी प्रदान कराई है. ये फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Techno Pova 5

आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक खास गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) एडिशन भी लॉन्‍च किया है. इसमें डेडिकेटेड गेमिंग फीचर दिए गए हैं. इस फोन को कंपनी ने हरिकेन ब्लू, एम्बर गोल्ड और मेचा ब्लैक रंगों में पेश किया है.

WhatsApp Group Join Now

Techno Pova 5 Features

अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें बैक साइड में लाइनें उकेरी गई हैं, जो इसे एक यूथ सेंट्रिक डिवाइस बनाती है. फ्री फायर एडिशन को कंपनी ने स्टिकर्स की सहायता से नए पैकेजिंग और नया डिजाइन में उतारा है. इस फोन में 6.78 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन ऑफर करता है. साथ ही ये फोन मीडियाटेक की हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8जीबी रैम भी दिया गया है.

Techno Pova 5 Storage

इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी है. इसमें 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी भी प्रदान कराई गई है जिसे चार्ज करने के लिए 45वॉट का चार्जर दिया गया है. साथ ही इसे महज 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा है जिसे एक डेप्‍थ सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा प्रदान कराया गया है.

Techno Pova 5 Price

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 15 से 20 हजार रुपए में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है.

यह भी पढ़ें: Samsung M34 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ बहुत जल्द आने वाला है नया 5G स्मार्टफोन, जानें फ़ीचर्स

Tags

Share this story