दमदार बैटरी और मिड़ बजट में Tecno Spark 7T हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर
Tecno Spark 7T स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में Tecno Spark 7 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. भारतीय मार्केट में एंट्री करने के तुरंत बाद से ही टेक्नो ने 10 हजार से कम बजट अपनी Spark सीरीज के जरिए कई बेहतरीन फोन पेश किए हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टेक्नो अब 48 मेगापिक्सल के कैमरा और 6000mAh की बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन Spark 7T लेकर आया है.
स्पार्क 7 टी तीन कलर वेरिएंट - मैग्नेट ब्लैक, ज्वेल ब्लू और नेबुला ऑरेंज में बाजार में उतारा गया है और यह आज से अमेजॉन पर उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, लॉन्च डे ऑफर के तौर पर 1,000 रुपये की छूट के साथ यह केवल आज 7,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Tecno Spark 7T स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) Tecno Spark 7 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HIOS v7.6 पर चलता है. इस फोन में 6.52-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसके साथ AI कैमरा दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस आदि शामिल है. सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिस्टेंस, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. इसके अलावा, फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 36 दिन तक का स्टैंडबाय प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें: 7000mah की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 2 गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जानें फ़ीचर्स