Teclast T50 Pro: 8000mAh की दमदार बैटरी के साथ Lenovo को टक्कर देने आ गया नया टैबलेट, जानिए फीचर्स
Teclast T50 Pro: चाइना की सबसे पॉपुलर और पुरानी टैबलेट मेकर कंपनीज में से एक Teclast ने बेहद दमदार और बेहतरीन फीचर्स से लैस टैबलेट मार्केट में उतारा है। अगर आप बड़ी स्क्रीन साइज और बेहद दमदार बैटरी से लैस टैबलेट तलाश रहे हैं तो आपकी खोज यहां आकर समाप्त होती है। Teclast ने लॉन्च किया है Teclast T50 Pro जो 8000 mAh की पावरपैक्ड बैटरी के साथ आता है। इस टैबलेट में Realme, moto, poco जैसे स्मार्टफोंस में इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर दिया गया है।
Teclast T50 Pro के क्या हैं फीचर्स
टैबलेट में 11 inch की jumbo IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,000 x 1,200 Pixel है। स्टोरेज की बात करें तो इस टैबलेट में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। T50 Pro में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। Helio G99 एक TSMC द्वारा तैयार 6nm-बेस्ड मिड-रेंज 4G SoC है जो बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। आपको बता दें कि इस प्रोसेसर को Realme 10, Moto G72, Poco M5 और Samsung Galaxy A24 4G जैसे स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जाता है।
कैमरा की बात की जाए तो T50 Pro में 20 MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में यह टैबलेट 8,000mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। ऑडियो के लिए इस टैबलेट में 4 स्पीकर दिए गए हैं। यह टैबलेट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिंगल नेनो सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।
कितनी है Teclast T50 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Teclast T50 Pro की कीमत $179.99 (लगभग ₹14,806) है। इतनी कम कीमत में इतना दमदार टैबलेट मिलना मुश्किल है। ऐसे में ये आपकी टैबलेट की जरूरत को हर मायने में पूरा करता दिख रहा है। उपलब्धता की बात करें तो यह टैबलेट AliExpress स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें: Best Air Cooler: कौन सा कूलर देता है ज्यादा ठंडी हवा? मेटल का कूलर खरीदें या प्लास्टिक का? यहां दूर करें कन्फ्यूजन