Tecno Camon 20: फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बेहतरीन हैं फीचर्स, जानें इस नए स्मार्टफोन की क्या है कीमत

 
Tecno Camon 20

Tecno Camon 20: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार कैमरा सेटअप भी दिया है. दरअसल Tecno ने अपनी पॉपुलर Camon 20 सीरीज का नया स्मार्टफोन वेरिएंट मार्केट में उतारा है. कंपनी ने Tecno Camon 20 के एवोकैडो आर्ट एडिशन को मार्केट में पेश किया है.

Tecno Camon 20 Specifications

आपको बता दें कि Tecno Camon 20 Avocado Art Edition में 6.67 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही ये डिस्प्ले 1080/2400 रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी प्रदान कराया है. इस नए फोन में आपको रिंग फ्लैश और डुअल मैट्रिक्स कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Camon 20 Camera

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया है. साथ ही इसमें RGBW सेंसर को सेकंडरी कैमरे के तौर पर रखा गया है. कंपनी ने इसमें डुअल फ्लैश सेटअप भी दिया हुआ है. वहीं इस नए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Tecno Camon 20 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 15999 रुपए रखी है. इसके साथ ही इस फोन की खरीद पर कंपनी 1 हजार रुपए का डिस्कॉउंट भी ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो का ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंRealme GT 5 ये स्मार्टफोन मात्र 9 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज, लोगों में मची खरीदने की होड़, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story