Tecno Foldable Phone: टेक्नो का V Fold मार्केट में स्टाइलिश लुक के साथ मचा रहा तहलका, जानें फ़ीचर्स

Tecno Foldable Phone: भारतीय बाजार में टेक्नो ने अपना सबसे बेहतरीन और फोल्डेबल फोन टेक्नो Phantom V Fold लॉन्च कर दिया है. फोल्डेबल फोन MediaTek Dimensity 9000+ SoC से लैस है. वी फोल्ड के अल्ट्रा-क्लीन 5-कैमरा सिस्टम में पीछे की तरफ तीन कैमरे शामिल हैं, जिसमें एक 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 50MP का 2x जूम लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस. फोल्डेबल डिवाइस के दो सेल्फी कैमरों में फ्रंट स्क्रीन पर 32MP का लेंस और अंदर 16MP का लेंस है. टेक्नो का दावा है कि फैंटम वी फोल्ड की बैटरी 15 मिनट में 40 फीसदी और 55 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.
फोल्डेबल स्मार्टफोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग का कोई विकल्प नहीं है. स्मार्टफोन 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC का से लैस है और इस चिपसेट के साथ भारत में पहला फोल्डेबल फोन है.
Tecno Foldable Phone की क्या है कीमत
भारत में ये फोल्डेबल फोन 88,888 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसे सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. फोल्डेबल फोन 12 अप्रैल को 77,777 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
बैंक ऑफर्स से मिलेगा डबल फायदा
HDFC बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की छूट दी जाएगी. टेक्नो फोन के साथ दो साल की वारंटी, 5,000 रुपये का एक मुफ्त ट्रॉली बैग, छह महीने के अंदर एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिए जाने का वादा किया गया है. ग्राहकों को स्टैंड के साथ एक फ्री फाइबर प्रोटेक्टिव केस भी मिलेगा. टेक्नो अपने कस्टमर्स को इस रेंज में काफी कुछ दे रहा है.
फोल्डेबल फोन के कैसा है डिस्प्ले
फोन में बंद होने पर 1080 x 2550 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.42-इंच LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है. खोलने पर, इसमें 2000 x 2296 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 7.85 इंच का बड़ा मेन डिस्प्ले दिखाई देता है.
इसे भी पढ़ें: Realme Narzo N55: 5,000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें फ़ीचर्स