Tecno Mobile launch: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ 5G वाला धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Tecno Mobile launch: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ 5G वाला धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Tecno Mobile launch: भारतीय मोबाइल मार्केट में हाल ही में टेक्नो ने अपना 5G मोबाइल फोन लॉन्च किया है. इस 5जी मोबाइल का मॉडल Tecno Pova Neo 5G है. इस मोबाइल की कीमत 5,499 रुपये है. इस कीमत में बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल आपको चलाने को मिलेगा. Tecno Mobile launch में ये 5जी का बेस्ट मोबाइल है. इसका बैट्री बैकअप 7,000 mAh है इसके अलावा मोबाइल में अलग-अलग तरह के कई बेहतरीन फीचर्स हैं. चलिए आपको इसका डिटेल्स बताते हैं.

कैसा है टेक्नो मोबाइल न्यू लॉन्च (Tecno Mobile launch)

Tecno Pova Neo 5G में 50एमपी कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और MTK Dimensity 810 5G प्रोसेसर के साथ सपोर्ट करता है. टेक्नो पोवा नियो 2 कंपनी की तरफ से फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किया गया. वहां फोन में दो वेरिएंट्स में एंट्री ली. टेक्नो पोवा नियो 2 बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत RUB 11,990 रुपये है जो भारत में लगभग 17 हजार रुपये है. टेक्नो पोवा नियो 2 6जीबी+128 जीबी वेरिएंट RUB 13,990 यानी भारत में लगभग 20 हजार रुपये में लॉन्च हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
Tecno Mobile launch: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ 5G वाला धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
image credits: Huawei

इस स्मार्टफोन को Uranolite ग्रे, वर्चुअल ब्लू और ऑरेंज मैगमा कलर में लॉन्च हुआ है. टेक्नो पोवा नियो 2 में डुअल रियर कैमरा है जो 16 मेगापिक्सल के साथ है. वहीं फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंटच कैमरा दिया है. Tecno Pova Neo 2 डुअल सिम के साथ है जो 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ है. 3.5 एमएम जैक और दूसरी बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord Watch: लॉन्च से पहले लीक हुए स्मार्टवॉच के फीचर्स, देखें कैसा है लुक?

Tags

Share this story