Tecno Phantom V Flip: मार्केट में धूम मचाने आ रहा सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, सैमसंग की बढ़ेगी टेंशन, जानें डिटेल्स

 
Tecno Phantom V Flip

Tecno Phantom V Flip: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) जल्द ही अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट मे लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार ये मार्केट का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है. इसके अलावा इसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही ये फोन राउंड कवर डिस्प्ले के साथ आ सकता है. वहीं इसमें कंपनी 6.9 इंच का कवर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराएगी. ये डिस्प्ले 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में भी सक्षम होगी.

Tecno Phantom V Flip Storage

आपको बता दें कि टेक्नो फैंटम V फ्लिप स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें 8GB के रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिए जाने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Phantom V Flip Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो टेक्नो अपने इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें एक 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फि लेने में भी सक्षम होंगे.

Tecno Phantom V Flip Price

कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 45 से 48 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये फोन सैमसंग (Samsung) के फोल्डेबल फोन को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. ऐसे में अगर आप भी सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो का आने वाला ये नया फोन एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Nord 3 5G वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

 

Tags

Share this story