Tecno Phantom V Fold: लूट लो! 19 फीसदी डिस्काउंट के साथ Amazon पर मिल रहा फोल्डेबल 5G फोन, जानें कीमत

  
Tecno Phantom V Fold: लूट लो! 19 फीसदी डिस्काउंट के साथ Amazon पर मिल रहा फोल्डेबल 5G फोन, जानें कीमत

Tecno Phantom V Fold: अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो एक बेहतरीन फोन लेकर आया है जिसमें इन दिनों अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन के जरिये खरीदते हैं तो आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस पर 30,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. फोन में 6,42 इंच का 2K+120Hz LTPO डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल LTPO AMOLED पैनल है. यह फोन MTK Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है. फोल्डेबल फोन की डिमांड काफी बढ़ रही है. ट्रेंडिंग में इन दिनों फोल्डेबल फोन ही है.

इसमें 50MP का टेलिफोटो सेंसर, 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. इसमें 32MP + 16MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W इन-बॉ्कस चार्जर के साथ आती है. इस फोन को दूसरे फोल्डेबल फोन्स की तुलना में काफी कम कीमत में उतारा गया है. वहीं, Amazon से इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. इस पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.

Tecno Phantom V Fold की क्या है कीमत

फोल्डेबल फोन की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब मार्केट में तगड़ा कॉम्पेटीशन हो गया है. इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वैसे तो 1,09,999 रुपये है. लेकिन इसे 19 फीसदी डिस्काउंट के साथ 88,888 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W इन-बॉ्कस चार्जर के साथ आती है.

आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 3,704 रुपये देने होंगे. वहीं, फोन को 30,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है. पूरे डिस्काउंट के बाद फोन को 58,388 रुपये में खरीदा जा सकेगा. HDFC बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: OnePlus 11 New Edition: बहुत जल्द आने वाला है वनप्लस 11 का स्टाइलिश मार्बल ओबिसे लिमिटेड एडिशन, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी