50 मेगापिक्सल और दमदार फीचर्स के साथ Tecno Phantom X हुआ लॉन्च, देखें डिटेल्स

 
50 मेगापिक्सल और दमदार फीचर्स के साथ Tecno Phantom X हुआ लॉन्च, देखें डिटेल्स

टेक्नो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार यह अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. बतादें टेक्नो हाई-ऐंड मार्केट की तरफ देख रही है और सब-ब्रैंड के तौर पर Phantom सीरीज को रीलॉन्च कर रही है. Tecno Phantom X नए सब-ब्रैंड का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसमें फ्रंट व रियर कैमरा सेटअप जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑफिसियल वेबसाइट पर फ़ोन डिटेल्स के आने से जल्द इसके उपलब्ध होने की संभावना है. तो चलिए जानते है फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स -

Tecno Phantom X स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित HiOS पर चलता है. इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फोन के बैक में क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ फ्रंट कैमरे में डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है.

फोन में पॉवर के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है Twitter का DMCA एक्ट जिसके चलते आईटी मंत्री का अकाउंट हुआ लॉक

Tags

Share this story