Tecno Pova 3 Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है Flipkart ऑफर

 
Tecno Pova 3 Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है Flipkart ऑफर

Tecno Pova 3 Offer: अगर आप एक दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं वो भी सस्ते दाम में तो आप टेक्नो पोवा 3 खरीद सकते हैं. ये एक ऐसा ही फोन है जो 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. ये बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ आराम से 2 दिन तक चल जाती है. टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर व EMI पर छूट के साथ लिया जा सकता है. टेक्नो के इस हैंडसेट में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स हैं. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.

फोन में 6.9 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. टेक्नो के इस फोन में 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर भी मिलते हैं. स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है. फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है. टेक्नो पोवा 3 को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर और EMI पर छूट के साथ लिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Tecno Pova 3 Offer में कितनी है छूट

इस स्मार्टफोन की कीमत 13,998 रुपये है. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का मौका है. इसके अलावा फोन को डेबिट कार्ड ईएमआई के साथ 867 रुपये हर महीने पर लिया जा सकता है. हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है. टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट 1000 रुपये तक मिलेगा. टेक्नो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए टेक्नो का यह डिवाइस 4G VOLTE, 4G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आता है. टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लिया जा सकता है. इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Y100: रंग बदलने वाले स्मार्टफोन ने मचा दी धूम, कमाल की है कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी, जानें कीमत

Tags

Share this story