Tecno Pova Neo 3: 7000mAh की तगड़ी बैटरी और Helio G85 SoC प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Tecno Pova Neo 3: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno जल्द ही एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी Tecno Pova Neo 3 को इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 7000एमएएच की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई जा सकती है. ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें Tecno का कस्टमाइज HIOS 13 यूजर इंटरफेस भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 8 GB के RAM के साथ 8 GB का एक्सटेंडेड RAM भी मिल जाएगा. वहीं इसे 128 GB के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा जाएगा.
Tecno Pova Neo 3 Camera
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही इसमे 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन को Mecha Black, Amber Gold और Hurricane Blue रंगों के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
Tecno Pova Neo 3 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 17 से 21 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टेक्नो का ये आने वाला नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्लीक और स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60 5G 100MP कैमरा और 24GB RAM के साथ रियलमी के नए स्मार्टफोन में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत