Techno Smartphone: 6000mAh का दमदार बैट्री वाला फोन होने वाला है लांच, जानें इसके यूनिक फीचर्स
Techno Smartphone: मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ रहे हैं. लोगों को अलग-अलग फीचर्स वाले स्मार्टफोन पसंद आते हैं. अगर आप भी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो टेक्नो स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. टेक्नो ब्रांड भारत में लॉन्च होगा जिसका मॉडल Techno POVA 4 लॉन्च के लिए तैयार हो चुका है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव करके फोन को कमिंग सून कर दिया है. इस मोबाइल में कौन-कौन सी खासियतें हैं चलिए बताते हैं.
कैसा होगा Techno Smartphone
Techno Smartphone का Techno POVA 4 खास फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है. इस मोबाइल में 6000mAh की पावरफुल बैटरी लगाई गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस मोबाइल में 5 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसमें 3 कैमरे लगे होंगे जिसमें एलईडी फ्लैश लाइट लगी होगी. इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बैटरी होगी जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90HZ रिफ्रेश रेट को ही सपोर्ट करने वाला है.
इस मोबाइल की इसके सिवा ज्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं जैसे इसकी कीमत क्या है, इसमें कौन-कौन से रंग होंगे और इसपर क्या-क्या ऑफर दिया जाएगा. बस ऐसा बताया जा रहा है कि ये मोबाइल सभी मोबाइल का बाहुबली होने वाला है. अगर आप इस धांसू मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
इसे भी पढ़ें: Best Recharge Plan: हर महीने रिचार्ज से हो गए हैं परेशान, इस प्लान में साल भर मिलेगा सब अनलिमिटेड!
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट