Tecno Spark 10 Pro: 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ जबरदस्त है बैटरी, जानें क्या है ये नया स्मार्टफोन
Tecno Spark 10 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro को देश में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने अपने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का Spark 10 Pro Moon Explorer Edition बाजार में उतारा है.
Tecno Spark 10 Pro Specifications
आपको बता दें कि कंपनी के इस स्मार्टफोन के नए एडिशन में एक डुअल-टोन बैक पैनल दिया गया है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition में कंपनी ने 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें एक एक अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ एक डेप्थ कैमरा भी मौजूद है.
Tecno Spark 10 Pro Processor
टेक्नो का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition Helio G88 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें 8GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराया गया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो टेक्नो का ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 12500 से 14 हजार रुपए की कीमत में पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: iQoo Neo 7 5G इस धांसू स्मार्टफोन पर मिल रहा 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट, जानें क्या है पूरा ऑफर