{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Teddy Hand Warmer: गलन वाली सर्दी के लिए आ गया बहुत सस्ता हैंड वार्मर, जानें कीमत

 

Teddy Hand Warmer: सड़क पर बाइक चलाते समय सर्दियों में हाथ ठंडे पड़ जाते हैं. ऐसे में आप अपने हाथों को इस डिवाइस से गर्म कर सकते हैं. बाजार में पोर्टेबल हैंड वार्मर आ गया है. जो चंद सेकेण्ड में हाथों को गर्म कर देगा और आपको काफी राहत मिलेगी.

आप इसे आसानी से अमेजॉन से खरीद सकते हैं. सुबह और रात के समय तो ठंडी हवाओं के साथ ठंड बढ़ जाती है. लोग स्वेटर और जैकेट की मदद से शरीर को ठंड से तो बचा लेते हैं. लेकिन हाथ ठंडे ही रहते हैं. ग्लव्स भी पहनें तो छोटे-छोटे काम के लिए ग्लव्स को उतारना पड़ जाता है. आइये जानते हैं इस हैंड वार्मर की क्या है कीमत.

Teddy Hand Warmer की क्या है कीमत

आप इसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 399 रूपए है. इसकी वास्तविक कीमत 899 रूपए है लेकिन 56 प्रतिशत छूट के बाद आपको ये काफी सस्ता पड़ता है. यह पोर्टेबल हैंड वॉर्मर बिल्कुल टॉय की तरह नजर आता है और यह इतना छोटा है कि इसको जेब या बैग में रखा जा सकता है.

Hand Warmer

इसमें 2400mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है. यह करीब 3.5 घंटे में फुल चार्ज होता है और 6 से 8 घंटे तक चलता है. इसमें दो मोड मिलते हैं, एक लो और दूसरा हाई. लो में यूजर को 45 से 50 डिग्री तक का टेम्परेचर मिलेगा, तो वहीं हाई स्पीड में 50 से 55 डिग्री तक का टेम्प्रेचर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Phantom X2, 64MP के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स