Telegram Down : टेलीग्राम का सर्वर अचानक हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्विटर पर कर दी Memes की बारिश

 
Telegram Down : टेलीग्राम का सर्वर अचानक हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्विटर पर कर दी Memes की बारिश
Telegram Down : शनिवार को दोपहर 12 बजे से अचानक से फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram का सर्वर डाउन हो गया. इसके कारण यूजर्स को कई तरह के इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने डायरेक्ट Telegram को मेंशन करते हुए शिकायत की और अपना रोष भी व्यक्त किया. कई यूजर्स के मैसेज पूरी तरह से नहीं जा पा रहे तो कई यूजर्स का ऐप ही नहीं खुल रहा है. चाहे पीसी हो या फिर स्मार्टफोन यूजर्स, सभी को telegram का सर्वर का डाउन होने से अलग-अलग तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं यूजर्स ने किस तरह #Telegramdown हैशटैग कैंपेन के माध्यम से इस मामले पर अपनी बात रखी. अयान नाम के ट्विटर यूजर ने अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया, "#Telegramdown मुझे लगा कि यह मेरा इंटरनेट है.मैं सचमुच बहुत भ्रमित हो गया." https://twitter.com/Ayan81456760/status/1510188228351242244 आशुतोष नाम के अन्य यूजर ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, "टेलीग्राम सर्वर डाउन, अब हर कोई ट्विटर की तरफ दौड़ रहा है #telegram #twitter #telegramdown. https://twitter.com/kingashu1008/status/1510191400604020739 एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "@telegram टेलीग्राम डाउन हो गया है. क्या हुआ ? कृपया ओके टेली को जल्द से जल्द ठीक करें? https://twitter.com/Dhiveh1/status/1510184711330865152 इस तरह एक यूजर ने ट्वीट किया," टेलीग्राम डाउन क्यों है मैं एक लड़ाई के बीच में हूँ मुझे वापस रखो." इस तरह कई यूजर्स ने telegram को ट्रोल करते हुए मीम्स की बारिश कर डाली. कुछ चुनिंदा मीम्स वाले ट्वीट्स पर नज़र डालें..... https://twitter.com/madeIineno/status/1510186570791350274 https://twitter.com/StarkMukesh/status/1510189236460597250 https://twitter.com/hozainfomatix/status/1510195626524680194 https://twitter.com/KinLau_/status/1510191413086289925 DownDetector वेबसाइट के अनुसार दोपहर 12 बजे के बाद से हज़ारों की संख्या में यूजर्स ने Telegram आउटेज की समस्या की शिकायत की है. Telegram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है iOS, Android और कई अन्य प्लेटफार्मों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए एक क्रॉस प्लेटफॉर्म मोबाइल मैसेजिंग ऐप है. टेलीग्राम यूजर्स को मैसेज, फोटो, सिक्योर कन्वर्सेशन और अन्य जानकारी भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है और इसे टेक्स्ट मैसेज या SMS का विकल्प माना जाता है. इसी तरह की समस्या जनवरी में भी आई थी.

यह भी पढ़ें :Angry Birds: फैंस का लंबा इंतजार हुआ खत्म! क्लासिकल वीडियो गेम की इस तरह हुई यादगार वापसी

Tags

Share this story