Telegram New Update: फीचर्स की बहार लेकर आया टेलीग्राम का नया अपडेट, जानें कैसे बिना सिम के बनेगा अकाउंट

 
Telegram New Update: फीचर्स की बहार लेकर आया टेलीग्राम का नया अपडेट, जानें कैसे बिना सिम के बनेगा अकाउंट

Telegram New Update: टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग बहुत से लोग करते हैं. व्हाट्सऐप के बाद टेलीग्राम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है. कंपनी प्राइवेसी से जुड़े फीचर्स को मजबूत करने के लिए अपने लेटेस्ट अपडेट को लेकर आया है. मगर ऐसा क्या है जिसका इंतजार यूजर्स को काफी समय से था. तो बता दें कि इसमें नए और इनोवेटिव फीचर पेश किए गए हैं. जिसके तहत बिना सिम के भी आप इसे चला सकते हैं.

क्या है Telegram New Update में खास

टेलीग्राम New Update बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम अकाउंट पर साइन-अप, ऑटो डिलीट ऑल चैट्स, टॉपिक्स 2.O, अस्थाई क्यूआर कोड, आईओएस पर इमोजी सर्च जैसी चीजें शामिल कर दी गई हैं. यूजर्स बिना सिम कार्ड के टेलीग्राम अकाउंट बनाकर किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं. यूजर फ्रेगमेंट प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल ब्लॉकचेन-संचालित अनाम नंबर्स का उपयोग करके लॉगिन कर सकेंगे. टेलीग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई जरूरी कदम उठा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram New Update: फीचर्स की बहार लेकर आया टेलीग्राम का नया अपडेट, जानें कैसे बिना सिम के बनेगा अकाउंट
telegram

अब टेलीग्राम iOS यूजर कस्टम पैक के लोगों समेत सभी इमोजी को खोजने में मदद करेगा. बिना किसी पब्लिक यूजर नेम के यूजर अस्थाई रूप से फोन नंबर के बिना किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें टॉपिक्स 2.O के साथ, 100 या उससे अधिक ग्रुप के एडमिन भी बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब नहीं लीक होगी आपकी प्राइवेट चैट! आ गया गजब का फीचर, जानें प्रोसेस

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story