Whatsapp पर नहीं केवल Telegram पर मिलेंगे आपको ये अनोखे फीचर्स, जानें

 
Whatsapp पर नहीं केवल Telegram पर मिलेंगे आपको ये अनोखे फीचर्स, जानें

व्हाट्सएप द्वारा तय की गई नई पॉलिसी के बाद भारत में टेलीग्राम (Telegram) एप रिप्लेस के तौर पर काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवाद में चली व्हाट्सएप (WhatsApp) के कारण टेलीग्राम को इससे जबरदस्त फायदा हुआ है. हालांकि टेलीग्राम अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स भी दे रहा है. साथ ही सुरक्षा के मामले में भी बेहतर है.

आज हम आपको टेलीग्राम के कुछ यूनिक फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है और शायद अब तक आप उनसे अनभिज्ञ भी हो, लेकिन ये फीचर्स आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बना देगा.

मैसेज शेड्यूल

टेलीग्राम एप में यूजर्स को अपने टाइम के अनुसार मैसेज को शेड्यूल करना का ऑप्शन मिलता है. अगर किसी को आपको रात के 1 बजे मैसेज भेजना है, तो समय डालकर मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है. तय समय पर मैसेज शख्स के पास ऑटोमेटिक पहुंच जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

सेंड मैसेज एडिट का ऑप्शन

व्हाट्सएप में भेजे हुए मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकता है, अगर कोई मैसेज गलत हो तो उसे डिलीट ही करना पड़ता है. लेकिन टेलीग्राम में एक खास फीचर है, इसमें कोई भी गलत मैसेज को सेंड करने के बाद उसे एडिट कर सकते है.

अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज

टेलीग्राम एप में डाटा को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलती है. इसमें डाटा को कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. एप में बड़ी-बड़ी फाइल, फिल्म तक डाउनलोड कर सेव की जा सकती है. वहीं 1.5 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास

Tags

Share this story