10 करोड़ Mobikwik भारतीय यूज़र्स का हैकर्स ने डेटा हैक करने का किया दावा, कंपनी में मचा हड़कंप
हैकर समूह जॉर्डनेवन ने दावा किया है कि उन्होंने मोबिक्विक के 9.9 करोड़ भारतीय प्रयोगकर्ताओं के डेटा उड़ा लिया है. इनमें इन लोगों के मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाते का ब्योरा, ई-मेल और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं. उन्होंने डाटाबेस का लिंक भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई को भी ई-मेल किया है. साथ ही सबूत के तौर पर मोबिक्विक के संस्थापक बिपिन प्रीत सिंह और मोबिक्विक की सीईओ की डिटेल भी साझा की है.
इस समूह ने कहा है कि उसका इरादा सिर्फ कंपनी से पैसा लेने का है, इसके बाद वह इस डेटा को डिलीट कर देगा. साइबर सुरक्षा विश्लेषक राजशेखर राजहरिया ने भी इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम, पीसीआई मानक और भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनियों को भी लिखित में सूचित किया है.
क्या कहती है कंपनी?
हालांकि डिजिटल वॉलेट कंपनी MobiKwik ने डाटा ब्रीच से इंकार करते हुए दावा किया है कि अभी तक इससे जुड़े पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. कंपनी ने कहा कि वह अपने डाटा सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है और वो तमाम सुरक्षा कानूनों का पूरा पालन करती है.
कंपनी ने कहा कि इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए वह तीसरे पक्ष के जरिये फोरेंसिक डाटा सुरक्षा ऑडिट कराएगी. कंपनी के मुताबिक मोबिक्विक के सभी खाते और उनमें मौजूद राशि पूरी तरह सुरक्षित है.
ये पढ़ें: Poco X3 Pro Buy Online: यहां से खरीदें घर बैठे जबरदस्त ऑफर के साथ