Tesla ने लॉन्च की बिना ड्राइवर वाली RoboTaxi, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

Tesla ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अमेरिका के ऑस्टिन शहर में अपनी बिना ड्राइवर वाली RoboTaxi सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा की घोषणा खुद कंपनी के CEO Elon Musk ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। इस टैक्सी की पहली राइड की कीमत $4.20 रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹364 होती है।
बिना ड्राइवर की टैक्सी, खुद चलती है गाड़ी
RoboTaxi में Tesla की Full Self-Driving (FSD) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कार को पूरी तरह से ऑटोमैटिक तरीके से चलाने में सक्षम बनाती है। इसमें न तो ड्राइवर होता है और न ही मैन्युअल कंट्रोल की जरूरत पड़ती है। रविवार सुबह ऑस्टिन की सड़कों पर यह टैक्सी दौड़ती नजर आई, जिससे लोग काफी आकर्षित हुए।
Tesla ने अभी नहीं दी ऑफिशियल डिटेल
Tesla ने इस लॉन्च के दौरान कुछ चुनिंदा इंफ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया, जिन्होंने इस टैक्सी में यात्रा की, लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कैसे काम करता है Tesla RoboTaxi
इस टैक्सी में कैमरा, ऑटोपायलट हार्डवेयर, AI बेस्ड नेविगेशन और न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी मिलकर FSD सिस्टम को संचालित करती है, जिससे गाड़ी खुद-ब-खुद लेन बदलने, टर्न लेने, ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने और पार्किंग जैसी गतिविधियां कर सकती है।
ट्रांसपोर्ट का भविष्य?
Tesla RoboTaxi का लॉन्च ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए एक नई क्रांति का संकेत हो सकता है। अगर यह मॉडल सफल रहा तो अन्य देश, जिनमें भारत भी शामिल है, इस तकनीक को अपनाने पर विचार कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी न सिर्फ सफर को स्मार्ट बनाएगी बल्कि सेफ्टी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।