लॉन्च से पहले ही छा गई Mi 11i Series, ये भारत का पहला फोन होगा जिसमें मिलेगा ये पावरफुल चिपसेट
Xiaomi जल्द ही भारत में अपनी नई Xiaomi 11i सीरीज को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही एक बङी जानकारी सामने निकलकर आई है दरअसल कंपनी के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि Mi 11i भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर होगा.
हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी Xiaomi आने वाली 6 जनवरी को Mi 11i Series को भारत में लॉन्च करेगी, लेकिन हाल ही में सामने आई MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में Mi 11i HyperCharge और एक 11i बेस मॉडल भी शामिल होगा. Xiaomi के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने MySmartPrice को बताया है कि आने वाली Mi 11i सीरीज पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस होगी.
याद दिला दें, कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर की घोषणा अगस्त महीने में हुई थी, ये चिपसेट चीन में उपलब्ध Mi 11i सीरीज में काम लिया जा रहा है लेकिन भारत में फिलहाल ऐसा कोई फोन नहीं है जिसमें ये चिपसेट हो. लेकिन अब आने वाली Mi 11i 5G सीरीज में ये प्रोसेसर देखने को मिलेगा.
आने वाली Mi 11i Series की बात करें तो, भारत में ये स्मार्टफोन Mi 11i HyperCharge और Mi 11i के नाम से आएंगे. ये फोन चीन में Xiaomi Note 11 और Note 11 Pro+ के नाम से बिक रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले इन फोन में चीन की तरह ही सेम फीचर्स मिलेंगे. लेकिन स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढें: भारत में लॉन्च होने के तैयार है दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खूबियां