Oppo A17K की कीमत हुई बहुत कम, जानें अब कितने का मिलेगा ये धांसू स्मार्टफोन

 
Oppo A17K की कीमत हुई बहुत कम, जानें अब कितने का मिलेगा ये धांसू स्मार्टफोन

Oppo A17K काफी समय पहले लॉन्च हुआ था जो थोड़ा महंगा भी था. मगर अब इस स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया गया है. मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम ने बताया है कि हैंडसेट के प्राइस में 500 रुपये घटाए गए हैं. ये स्मार्टफोन 64GB रोम और 3GBरैम वेरिएंट के साथ आता है और इसकी कीमत 10,499 रुपये थी. मगर अब इसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको ब्लू और गोल्ड कलर मिल जाएंगे. चलिए आपको इसकी और डिटेल्स बताते हैं.

कैसा है Oppo A17K?

Oppo A17k स्मार्टफओन 6.5 इंच के IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है जिसमें एचडी और रेजोल्यूशन काफी अच्छा दिया गया है इस फोन का डिस्प्ले 60Hz का रिफ्रेश रेट का ऑफर करता है और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ इसे बनाया गया है. इस मोबाइल को Android 12 पर ऑपरेट किया जाता है जो ColorOS 12.1 पर प्रोग्राम करता है. इस मोबाइल में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस रखा गया है जो 3GB रैम और 64 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ चलता है.

WhatsApp Group Join Now
Oppo A17K की कीमत हुई बहुत कम, जानें अब कितने का मिलेगा ये धांसू स्मार्टफोन

4GB तक एक्सपेंडेबल रैम प्रदान किया जाता है और अगर आप इसमें SD कार्ड लगाते हैं तो इसकी स्टोरेज बढ़ जाती है. अगर बात इस स्मार्टफोन के कैमरे की करें तो फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और वहीं 8MP सिंगल कैमरे के लिए है. इस मोबाइल में 5000 mAh बैटरी लगी है जिसे IPX4 की रेटिंग दी गई है.

इसे भी पढ़ें: iQOO 11 Series: नेक्स्ट लेवल की ये सीरीज देगी अलग एक्सपीरिएंस! जानें इस 5G फोन में कौन से हैं नये फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story