इंतजार खत्म: आ गए OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स, 38 घंटे तक सुन पाएंगे नॉनस्टॉप म्यूजिक, कीमत चौंका देगी

 
इंतजार खत्म: आ गए OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स, 38 घंटे तक सुन पाएंगे नॉनस्टॉप म्यूजिक, कीमत चौंका देगी

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार OnePlus ने अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है बता दें OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स OnePlus Buds Z का अपग्रेड है. दिखने में ये नए ईयरबड्स Z जैसे ही है लेकिन Buds Z2 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. फिलहाल Buds Z2 ईयरबड्स व्हाइट कलर में लॉन्च हुए हैं लेकिन उम्मीद है कि ये जल्द ही ब्लैक कलर वेरिएंट में भी आएंगे. इन ईयरबड्स की सबसे खास बात इनमें दिया गया ANC फीचर है जो सबसे हटकर है.

OnePlus Buds Z2 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो OnePlus Buds Z2 में ब्लूटूथ 5.2, 94 एमएस लो लैंटेसी, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और बेहतर ऑडियो के लिए तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं. Buds Z2 ईयरबड्स IP55 वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट है और इन ईयरबड्स का केस IPX4 रेटिंग से लैस है. प्रत्येक ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है जबकि केस में 520mAh की बैटरी दी गई है. ये ईयरबड्स 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं और एनएनसी ऑफ करने के बाद ये ईयरबड्स 7 घंटे एकस्ट्रा चल सकते हैं. Buds Z2 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो 10 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Buds Z2 कीमत

कीमत की बात करें तो फिलहाल OnePlus Buds Z2 को यूरोप, कनाडा और यूएस में लॉन्च किया है जहाँ इनकी कीमत USD99 लगभग 7,546 रूपये है. अब ये देखने वाली बात होगी कि भारत में इन ईयरबड्स की कीमत क्या होगी. बता दें कि ये ईयरबड्स OnePlus RT स्मार्टफोन के साथ जल्द ही भारत में भी लॉन्च होंगे.

यह भी पढें: Vivo लेकर आ रहा है रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, इन जबरदस्त फीचर्स से होगा लैस

Tags

Share this story