बड़े कमाल के हैं ये Air Cooler, सिर्फ Inverter पर भी चला लेते हैं काम, बस इतनी कीमत चुकाकर लाइए अपने घर

 
बड़े कमाल के हैं ये Air Cooler, सिर्फ Inverter पर भी चला लेते हैं काम, बस इतनी कीमत चुकाकर लाइए अपने घर
गर्मी में जिनके घर ऐसी न हो तो वह एयर कूलर से काम चलते हैं लेकिन जब पावर कट की दिक्कत लगातार सताने लगे तो एयर कूलर भी फेल हो जाता है क्योंकि सीधी सी बात यह है कि बिना इलेक्ट्रिसिटी फ्लो के इसे ऑपरेट होने में दिक्कत होगी. लेकिन अब परेशानी की कोई बात नहीं है क्योंकि मार्किट में Inverter पर चलने वाले एयर कूलर आसानी से अवेलबल है. इनकी कीमत भी किफयती और आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. यह अपनी इलेक्ट्रिसिटी के अभाव में वर्क करने और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं और पावर कट की समस्या वाले एरिया में रहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है खासकर टाउन या गाँव वाले इलाके. इस लेख में जानेंगे ऐसे स्पेशल एयर कूलर्स के बारे में जो इन्वर्टर की मदद पर चलते हुए शानदार कूलिंग एक्सपीरियंस यूजर्स को देते हैं. आप इन्हें EMI पर भी खरीद सकते हैं. Bajaj PMH 25 DLX 24L मीडियम साइज के रूम के लिए Bajaj PMH 25 DLX 24L पर्सनल एयर कूलर बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से रूम में रख सकते हैं. इसे इस तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि आप इसे सरलता से साफ़ रख सकें. यह 150 Sq Ft. तक साइज वाले कमरे के लिए उपयुक्त है. यह Honeycomb फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से देर तक आपको ठंडी हवा मिलती है. बेटर पर्फोमन्स के लिए 3 तरफ से कूलिंग पैड मिलती हैं. यह 100 W पावर कैपेसिटी के साथ आता है. यह 230 V ऑपरेटिंग वोल्टेज पर चलता है यानी कि आप इसे इनवर्टर पर भी चला सकते हैं. इसके फैन की स्पीड 3 टाइप की मिलती हैं. यह 30 फीट एयर थ्रो वाली टर्बो फैन तकनीक के साथ साथ आता है. यह 24-लीटर वाटर टैंक से लैस है अमेज़न इंडिया पर इस कूलर की कीमत 5,394.रुपये है. कंपनी इस मॉडल पर पपूरे एक साल की वारंटी दे रही है. इस कूलर को आप 254 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. Symphony Ice Cube 27 L एयर कूलर सेगमेंट में Symphony से बड़ा नाम शायद ही कोई हो. कस्टमर्स कंपनी के आइस क्यूब ( Ice Cube ) 27 Ltrs एयर कूलर को आप अपने घर के लिए खरीद सकते हैं. इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. यह कूलर एक 165 Sq Ft तक के रूम साइज के लिए काफी सही है. यह 27 लीटर वाटर टैंक से लैस है. इसमें लगे Honeycomb कूलिंग पैड की मदद से देर तक कूलिंग मिलती है. इसके फैन की स्पीड 3 टाइप की मिलती हैं. इसका भी कॉम्पैक्ट साइज है जिसके कारण रूम में इसे रखना सरल है और ऑपरेट करना भी आसान है. यह 100 W पावर के साथ आता है. यह 230 V ऑपरेटिंग वोल्टेज पर चलता है. इसे इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है. अमेज़न इंडिया पर इस कूलर की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इस मॉडल पर एक साल की वारंटी दे रही है. इस कूलर को आप 282 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Best electrical appliances buying app : इतने सस्ते दाम पर मिल रहा है AC से लेकर पंखा, इस App पर मिल जाएगा सब कुछ, जानें सारी डिटेल्स यहां

Tags

Share this story