U&i के ये धांसू ईयरबड्स लोगों को आ रहे हैं खूब पसंद, 40 घण्टे तक देंगे दम, देखें डिटेल

U&i earbuds: देश की प्रसिद्ध गैजेट एक्सेसरी एवं कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स ब्राण्ड U&i ने बेहद आकर्षक डिज़ाइन वाले 3 नए वायरलैस ईयरफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी के ये ऑडियो प्रोडक्ट शानदार परफोर्मेन्स और लम्बी बैटरी लाईफ के साथ आ रहे हैं. आपको बता दें स्मार्टफोन्स, टैबलेट एवं लैपटॉप के लिए बेहद प्रीमियम और U&i ने स्मार्टफोन्स, टैबलेट एवं लैपटॉप के लिए यूज करने के लिए अच्छे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से
पोकर सीरीज़ - ग्रीन, ब्लू और ब्लैक
पोकर सीरीज़ - नैकबैण्ड स्टाइल के वायरलैस ईयरफोन्स है, जो लाईटवेट मैटल बॉडी और मेटल बड्स के साथ आते है. ये बड्स बेहद मुलायम हैं और वैदर-रेज़िस्टेन्ट सिलिकॉन के साथ प्रीमियम लुक एवं आकर्षक डिज़ाइन में आते हैं. हर ईयरबड में सिलिकॉन से बने सॉफ्ट ईयर फिन्स और ईयरटिप्स हैं, जो बेहतरीन फिट देते हैं और बिना किसी बाहरी शोर के मनोरंजन एवं कॉल्स का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। ब्लूटुथ V5.0 चिप से बनी पोकर सीरीज़ 150 mAh बैटरी से पावर्ड है जो एक बार चार्ज करने पर 40 घण्टे तक चलती है. ये USB-C पोर्ट से युक्त फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे ईयरबड 2 घण्टे से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज हो जाते हैं ये आपको 2999 रुपये में 12 महीने की वारंटी के साथ के साथ मिल जाएंगे.

टोटल सीरीज़ - व्हाईट और ब्लैक कलर
U&i टोटल सीरीज ईयरबड्स का स्टाइलिश पेयर है इसमें टच सेंसर हैं जिससे आप ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्युम एडजस्ट कर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं. हर ईयरबड में 40 mAh बैटरी है जो 6 घण्टे का प्लेबैक टाईम देती है. केस के साथ (300 mAh बैटरी) टोटल सीरीज़ मात्र 1.5 घण्टे में पूरी तरह से चार्ज होकर 30 घण्टे तक की बैटरी लाईफ देती है. ब्लूटुथ V5.1 चिप सेट के साथ टोटल सीरीज़ को लम्बी रेंज में आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और यह बिना किसी रुकावट के शानदार ऑडियो परफोर्मेन्स देता है.ये 2,499 रुपये की कीमत में 6 महीने की वारंटी के साथ आपको मिलेगा.
रोमन सीरीज़ - ब्लू, पिंक, व्हाईट और ब्लैक कलर
U&i रोमन सीरीज़ TWS ईयरबड्स का शानदार पेयर है, इस तरह का डिज़ाइन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. छोटे क्यूब स्टाइल के कैरी केस और लिड से युक्त ये ईयरबड्स एलईडी-बेस्ड पावर इंडीकेटर के साथ आते हैं, जिससे हर ईयरबड और केस पर बैटरी की बची हुई कुल चार्जिंग आसानी से पता चल जाती है. ये ईयरबड्स सॉफ्ट-टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टच करते ही ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्युम एडजस्ट कर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं, अपने वॉइस असिस्टेन्ट से बात कर सकते हैं.
हर ईयरबड 40 mAh बैटरी के साथ आता है जो मात्र 1.5 घण्टे में चार्ज होकर 6 घण्टे तक की बैटरी लाईफ देता है. केस में 300 mAh बैटरी है जिससे बड का कुल प्लेबैक टाईम 40 घण्टे तक पहुंच जाता है. ब्लूटुथ V5.1 चिप से युक्त रोमन सीरीज़ को लम्बी रेंज में आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और यह बिना किसी रुकावट के शानदार ऑडियो परफोर्मेन्स देता है.ये 3,499 रुपये की कीमत में 6 महीने की वारंटी के साथ मिल जाएगी.
ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें