चेन्नई के इस लड़के ने माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में ढूंढा बग, बदले में मिला 36 लाख का रिवॉर्ड
भारतीय रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया (Laxman Muthiyah) के लिए कल का दिन बेहद खास रहा. उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने 50,000 डॉलर यानी लगभग 36 लाख रुपए का रिवॉर्ड दिया है. बतादे, कंपनी ने ये इनाम उन्हें कोई प्रतियोगिता जीतने के तहत नहीं बल्कि बाउंटी प्रोग्राम के तहत दिया है.
माइक्रोसॉफ्ट ने लक्ष्मण को ये पैसे इसलिए दिए क्योंकि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में एक ऐसी दिक्कत का पता लगाया है. जिससे किसी भी यूजर का माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट हैक हो सकता था. लक्ष्मण ने अपने ब्लॉग The Zero Hack में इस घटना को विस्तार से बताया है. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया है. ब्लॉग को आप यहां पढ़ सकते है.
साथ ही लक्ष्मण ने लिखा कि, इस दिक्कत की वजह से कोई भी आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट हैक कर सकता था और ये सबकुछ आपके बिना जानकारी के मुमकिन था. लक्ष्मण ने पहले इंस्टाग्राम रेट लिमिटिंग का भी पता लगाया था जिससे किसी का अकाउंट हैक किया जा सकता था. इसके बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के अकाउंट का पता लगाया. लक्ष्मण ने कहा था कि, ये बेहद छोटे बग्स थे लेकिन खतरनाक थे.
ये भी पढ़ें: IIT Guwahati: शोधकर्ताओं ने तैयार की नई प्रणाली, अब कैंसर का पता लगाना होगा आसान