गर्मियों में लॉन्च हुआ इस कंपनी का AC, 60 डिग्री तापमान पर भी देगा बर्फीली ठंड़क, मात्र इतने रुपए में ले आएं घर, देखिए ऑफर
गर्मियों में ज्यादातर लोग अपने घर में AC लगाने की सोचते हैं. लेकिन कभी मंहगाई तो कभी किसी कारणवश नहीं ले पाते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेहतरीन एसी के बारे में. जो आपको बढ़ीया क्वालिटी भी देगा और साथ ही आपके बजट में भी आएगा. दरहसल Realme ने Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है. इस एसी की सबसे खास बात यह है कि ये आपको 60 डिग्री जैसे अधिक तापमान पर भी कूलिंग प्रदान करेगा. कई लोग बिजली का भारी भरकम बिल बचाने के लिए एसी को ज्यादा देर नहीं चलने देते हैं. लेकिन इस एसी में ऐसा नहीं है.
ये एसी आपको एक कमरे में जितने लोग भी हों वो अपने आप एडजस्ट कर आपको शानदार कूलिंग देगा. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि ये एसी अपने आप साफ करने कि भी क्षमता रखता है. इसीलिए इसमें डिवाइस को मॉय्सचर, धूल, मिट्टी से बचाने के लिए एसी एक ऑटोमैटिक क्लीनिंग सिस्टम से भी लगाया गया है. Realme ने हाल ही में सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की एक नई रेंज भी पेश की थी. और अब एसी सेगमेंट में भी एंट्री मार ली है.
Realme AC के फीचर्स और कीमत
इस एसी के फीचर्स की बात करें तो Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर में एक इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी दी गई है. एसी पावर सेव करने के साथ-साथ एक कमरे में लोगों की संख्या के आधार पर कूलिंग परफॉर्मेंस कस्टमाइज कर सकता है. इस एसी में ड्राई, इको और तीन स्लीप मोड से लैस है. इस शानदार एसी कि कीमत की ओर रुख करें तो इसके 1 टन मॉडल की कीमत करीब 27 हजार रुपये है. जबकि 1.5 टन 4 स्टार मॉडल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है.
यह भी देखें: अब गर्मियों में AC चलेगा आपके साथ, इनस्टॉल करने का झंझट खत्म, तुरंत ऑफर चेक करें और ले आएं घर