ये जरा सा हीटर गरम कर देगा आपकी रजाई! मात्र 699 रुपए में ऐसे खरीदें Portable Heater
सर्दी का अहसास अब सुबह और शाम के अलावा दिन में भी होने लगा है, जिसके कारण अब लोगों ने ठंड से बचने के लिए कपड़ो का बोझ भी बढ़ा दिया है. दिन पर दिन बढ़ती सर्दी में अब लोगों को रूम या ऑफिस में हीटर ही एकमात्र सहारा होता है क्योंकि ये पूरी तरह से ठंड का बचाव करता है. वहीं आजकल ऑनलाइन एक पोर्टेबल हीटर खूब बिक रहा है क्योंकि इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं, बस प्लग लगाए और काम शुरू...तो चलिए जानते हैं इसकी क्या है खासियत...
Portable Heater की ये है खासियत
अगर आप आपने रूम को या ऑफिस को हर समय गरम रखना चाहते हैं तो उसके लिए ये एकदम परफेक्ट है, क्योंकि इस हीटर को मेटल से बनाया गया है जो बेहद ही ड्यूरेबल है. साथ ही इसमें बटन कंट्रोल्स के साथ डिजिटल डिस्प्ले भी लगाया गया है. इसके अलावा इस हीटर में आपको 900 वॉट का एयर इनलेट दिया जा रहा है जो कंफर्टेबल स्विंग के साथ मिल रहा है.
वहीं इस पोर्टेबल हीटर में आपको वर्सिटाइल रेडिएटर भी मिल रहा है जो कि आपके कमरे या ऑफिस में गर्माहट लेकर आएगा. अच्छी और गौरतलब है कि यह है कि इस छोटे से हीटर को आप अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं और जहां पर ठहरे वहां पर ही आराम से ऑल ऑउट की तरह प्लग में लगाकर चला सकते हैं.
Portable Heater Price
बता दें कि यह जरा सा पोर्टेबल हीटर 1000W का है इसके लिए ये ज्यादा इलेक्टिकसिटी नहीं लेगा, इस हीटर को आप कम से कम 699 रुपए में अमेजन से खरीद सकते हैं, जबकि इसके अक्चवल प्राइस 1,499 है लेकिन छूट के साथ इसे 699 रुपए में बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फोन पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखें भारत vs इंग्लैंड का महामुकाबला, करना होगा बस इत्तु सा काम
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट