मार्किट में आ गया है ये नया Solar AC, दे गर्मी से राहत और करे पैसों की बचत भी

 
मार्किट में आ गया है ये नया Solar AC, दे गर्मी से राहत और करे पैसों की बचत भी
Solar AC : गर्मी अपने चरम पर आ गई है. इस मौसम में पूरी राहत सिर्फ एसी ही दे सकता है जहां इस मौसम में कूलर और पंखे भी फेल हो जाते हैं, केवल एयर कंडीशनर (AC) ही काम करता है. लेकिन बहुत से लोग सोचते हैं कि एसी खरीदना जीवन का एक जाल है क्योंकि पहले एसी खरीदने के लिए पैसे दो और फिर बिजली का खर्च भी वहन करो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नायाब एसी के बारे में बताएंगे जिससे आप एसी खरीद सकते हैं और आपका बिजली का बिल भी बढ़कर नहीं आएगा. फिर आप चाहे कितना भी एसी चला लें. जी हाँ हम बात कर रहे है Solar AC की. सोलर एसी का भारतीय बाजार में काफी समय से चलन है. ये बिजली से नहीं बल्कि सौर ऊर्जा से चलती हैं. इसमें लगी सोलर प्लेटें सूरज से ऊर्जा लेती हैं और फिर एसी चलाने में मदद करती हैं. इनकी बैटरी सूरज की रोशनी से ही चार्ज होती है. वैसे देखा जाए तो सोलर एसी की कीमत सामान्य एसी से काफी ज्यादा होती है, लेकिन एक बार का निवेश करने के बाद आपको कभी भी बिजली का बिल बढ़ा हुआ नहीं आएगा. तो आइए जानते हैं बाजार में मिलने वाले सोलर एसी के बारे में। SINFIN 1.5 टन सोलर PCU स्प्लिट इन्वर्टर AC इसका वजन 1.5 टन है और यह अपने आप कूलिंग के लिए एडजस्ट हो जाता है. इसे सौर ऊर्जा और बिजली ग्रिड दोनों पर काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है/ यह अन्य एसी की तुलना में बहुत कम वाट क्षमता लेता है और बिजली की खपत बचाता है. इस पर 1 साल की पूरी प्रोडक्ट वारंटी दी जा रही है. वहीं, 5 साल की पीसीबी मेन बोर्ड वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है. Apna Plastic/Fibre SWAY20 सोलर एयर कंडीशनर इसकी क्षमता 2 टन तक है. इसकी पैनल पावर 300 वॉट, 325 वॉट है. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 65,000 रुपये है. ग्रिड सिस्टम से 100 फीसदी की बचत होगी और इसके साथ 2 साल की गारंटी दी जा रही है. साथ ही यह मौसम की स्थिति के अनुसार खुद को एडजस्ट कर लेता है. इसमें नई तकनीक दी गई है जो एसी/डीसी डुअल पावर सप्लाई है. Apna Plastic/Fibre SWAY20 सोलर एयर कंडीशनर यह सोलर एसी 2 टन क्षमता के साथ आता है. इस एसी में 48/220 का वोल्टेज दिया गया है। यह प्लास्टिक फाइबर स्प्लिट एसी है. इसकी कीमत 52,135 रुपये है. इससे 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत होती है. प्रति माह इतने रुपयों की होगी बचत मान लीजिए आपके पास 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी है. यह एसी प्रति घंटे 1490 वाट बिजली की खपत करता है. यूनिट वार देखा जाए तो हर घंटे 1.5 यूनिट की खपत होती है. ऐसे में अगर आप 12 घंटे एसी चलाते हैं तो 18 यूनिट की खपत होगी. करीब 7.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से दैनिक बिल 135 रुपये आता है, जो करीब 4,000 रुपये प्रति माह है.

यह भी पढ़ें : Free Electricity: मध्यप्रदेश के इस इलाके के लोगों का AC, TV, Refrigerator चलने के बाद भी नहीं आ रहा बिजली बिल? जाने वजह

Tags

Share this story