मात्र 13 हजार रुपए में आपको अपना दीवाना बना लेगा ये स्मार्टफोन, देखें शानदार फीचर्स
Tecno smartphone: 25 मई को टेक्नो (Tecno) यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है. ये खुशखबरी उन तमाम यूजर्स को खुश कर देगी जो कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. आपको बता दें कि टेक्नो 25 मई को फिलीपींस (Philippines) में Tecno POVA 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. टिपस्टर पारस गुगलानी ने भी स्मार्टफोन के लाइव शॉट्स शेयर किए हैं.Tecno POVA 3 की तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी डीजन बेहद आकर्षक है.
Tecno POVA 3 स्पेसिफिकेशंस
Tecno Pova 3 में 6.95-इंच का IPS LCD पैनल है जो 1080 x 2400 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. डिवाइस के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसे 2 मेगापिक्सेल कैमरों की एक जोड़ी के साथ जोड़ा गया है.
Tecno POVA 3 बैटरी
Helio G88 चिपसेट POVA 3 के हुड के नीचे मौजूद है. इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिवाइस Android 12 OS पर चलता है जिसके ऊपर HiOS है. यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट कैनर, ग्रेफाइट कूलिंग, डीटीएस स्टीरियो स्पीकर, जेड-एक्सिस लीनियर मोटर और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करता है.
Tecno POVA 3 कीमत
फिलीपींस में, इसकी कीमत 8,999 PHP (करीब 13 हजार रुपये) हो सकती है. फोन का इलेक्ट्रिक ब्लू वर्जन 9,399 PHP (13,986 रुपये) की कीमत वाला एक लिमिटेड वेरिएंट होगा. यह टेक सिल्वर और इको ब्लैक में भी आएगा. टिपस्टर के मुताबिक, Tecno POVA 3 भारत में अगले महीने जून में आएगा.
ये भी पढ़ें : BSNL Plan: मात्र 22 रुपए में पूरे 90 दिन तक इस प्लान का उठाएं आनंद, देखें डिटेल्स