मार्केट में ये Smartwatch मचा रही है धूम, 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 20 दिन तक देगी दम, देखें डिटेल

 
मार्केट में ये Smartwatch मचा रही है धूम, 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 20 दिन तक देगी दम, देखें डिटेल

Smartwatch: आज के समय में हर कोई अपनी कलाई में स्मार्टवॉच (Smartwatch) बांधना चाहता है. स्मार्टवॉच के अंदर एक से एक शानदार आने वाले फीचर्स इसे और खास बनाते हैं. स्मार्टवॉच लवर्स के लिए इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी PTron ने भी एक नई सस्ती स्मार्टवॉच pTron Force X10e लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टवॉच में रेक्टैंगुलर डायल के साथ, एक क्राउन बटन और मेटल बॉडी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और इसके शानदार फीचर्स के बारे में.

डिस्प्ले और डिजाइन

इस लाइटवेट स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है. इसे 10.5 मिमी पतले मेट केस और एक कर्व्ड 2.5D स्क्रीन के साथ डिजाइन किया गया है. हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन और कैलोरी ट्रैकिंग होती है. इसमें ब्रीदिंग एक्सरसाइज, वॉक शेड्यूल करने, और फिटनेस गोल ट्रैक करने की भी सुविधा है.

WhatsApp Group Join Now

स्मार्ट डिवाइस में स्टेप-काउंटिंग फ़ंक्शन के साथ 7 एक्टिव फिटनेस मोड हैं जो पूरा दिन आपके स्टेप्स को रिकॉर्ड करते हैं, और आपके हेल्दी लाइफ स्टाइल में सुधार करने में मदद कर सकते हैं. इसमें कॉल्स, एसएमएस और सोशल मीडिया के हैंड्स-फ्री स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी है. साथ ही आपको मौसम की जानकारी भी मिलती है.

मार्केट में ये Smartwatch मचा रही है धूम, 3 घंटे में फुल चार्ज होकर 20 दिन तक देगी दम, देखें डिटेल
Representative image

बैटरी लाइफ और अन्य फीचर्स

कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और लगातार 12 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि स्टैंडबाय मोड में इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलेगी. स्मार्टवॉच को DaFit App ऐप के जरिए एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साख कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए आप स्मार्टफोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं और स्मार्टवॉच हिलाते ही यह फोटो खींच लेगी.

इसकी कीमत 1,899 रुपये है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल

Tags

Share this story