कम दाम में आपके घर को रोशन कर देगी ये सोलर लाइट,बिजली जाते ही अपने आप हो जाएगी चालू

 
कम दाम में आपके घर को रोशन कर देगी ये सोलर लाइट,बिजली जाते ही अपने आप हो जाएगी चालू

Automatic Solar light: इस समय पूरे देश में भीषण गर्मी की वजह से बिजली की किल्लत भी पैदा हो जाती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार में एक बहुत ही शानदार ऑटोमेटिक सोलर लाइट बाजार में आई है. इस ऑटोमेटिक सोलर लाइट को अमेजॉन की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं. इसमें कई तरह की खासियत दी गई हैं.

कम दाम में आपके घर को रोशन कर देगी ये सोलर लाइट,बिजली जाते ही अपने आप हो जाएगी चालू

बाजार में मिल रही ऑटोमेटिक सोलर लाइट दीवार पर लगा सकते हैं. जिससे अंधेरा होते ही आपके घर में रोशनी हो जाएगी. मोशन सेंसर सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर दिया जा रहा है. बाजार में कई तरह के सोलर लाइट मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. इसकी बैटरी सूर्य की मदद से चार्ज होती है और आपके घर में जैसे ही बिजली बंद होगी इसकी लाइट ऑटोमेटिक चल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

क्या है इस लाइट की खासियत

अंधेरा होते ही लाइट सेंसर लाइट को डिटेक्ट कर ऑन कर देता है. इस लाइट को दीवार पर लगाया जा सकता है.जानकारी के लिए बता दें कंपनी में सोलर पैनल दिया है. इस डिवाइस में कंपनी ने मोशन सेंसर लगाया है जो कई काम करने में फायदेमंद साबित होते हैं. यह बेहतर और चमकदार चमकने के लिए 1000 लुमेन के साथ आता है. ग्राहकों को इसमें 100 एलईडी लाइट्स के अलावा तीन मोड मिलते हैं. इस डिवाइस को ip65 रेटिंग मिली है इसके अलावा बारिश की फुहारों से भी इस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.

कीमत

इस ऑटोमेटिक सोलर लाइट में 1800 एमएएच बैटरी लगाई गई है.इस डिवाइस में तीन इंटेलिजेंट फ्लाइट मोड दिए गए हैं. आपके घर में जैसे ही अंधेरा होगा. यह लाइट आपके घर को रोशन कर देगा. स्ट्रांग लाइट सेंसर मॉडल यदि आप इस मोड़ पर चलते हैं तो आप कोई व्यक्ति नहीं होता है तो प्रकाश कम नहीं करेगा. इसे अमेजॉन की मदद से खरीद सकते हैं. इस लाइट की कीमत 350 रुपये है. रात में एक और लाइट जलाकर अपने बिजली के बिल को बढ़ाना बेहतर है. इससे लाइट को लगाने से आप अपना बिजली बिल भी बचा सकते हैं. अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें: इस अनोखी चादर पर लेटते ही मिलेगी शिमला वाली ठंडक, गर्मी भाग जाएगी दूर

Tags

Share this story