इस साल Vivo लेकर आ रही है अपना पहला टैबलेट, मिलेगी बड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर

 
इस साल Vivo लेकर आ रही है अपना पहला टैबलेट, मिलेगी बड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo इस साल 2022 में पहला टैबलेट लेकर आने वाली है उम्मीद है कि, Vivo का ये अपकमिंग टैबलेट 2022 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. कुछ समय पहले ही Vivo टैबलेट की लाइव इमेज और स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे. अब एक चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टैशन ने आने वाले Vivo पैड के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं आइए जानते हैं.

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, अपकमिंग Vivo पैड में हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा, और ये टैबलेट फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देगा क्योंकि ये टैब न्यूनतम बेजल्स के साथ आएगा. लेकिन फिलहाल ये जानकारी नहीं मिली है कि, अपकमिंग Vivo टैबलेट का स्क्रीन साइज कितना होगा, डिस्प्ले का रेज्योलूशन कितना होगा, डिस्प्ले AMOLED होगा या नहीं. ये सब जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo पैड में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो 7nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार किया गया है. अगर Vivo टैबलेट इस चिपसेट के साथ आएगा तो फिर Mi Pad 5 Pro को कङी टक्कर दे सकता है.

उम्मीद है कि, Vivo पैड 8,000mAh की बङी बैटरी के साथ आएगा. इसके अलावा फिलहाल कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं लेकिन ये टैबलेट जल्द ही लॉन्च होने वाला है इसलिए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में Vivo टैबलेट की नई जानकारी भी सामने आएगी.

यह भी पढें: तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है Moto G71, कीमत होगी बेहद कम, जानिए इसके जबरदस्त स्पेसिफिकेशन

Tags

Share this story