comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकThomson का 50 इंच वाला ये Smart Tv मिल रहा है इतनी सस्ती कीमत पर, तुरंत जानें स्कीम के बारे में

Thomson का 50 इंच वाला ये Smart Tv मिल रहा है इतनी सस्ती कीमत पर, तुरंत जानें स्कीम के बारे में

Published Date:

देश में इस समय IPL और OTT का ही बोलबाला है और ऐसे में घर में Smart TV का लुत्फ लेने को मिल जाए वह भी सस्ती कीमत पर तो सोने पे सुहागा हो जाए. आमतौर पर एक Smart TV हर कोई अफ्फोर्ड नहीं कर सकता है क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज़्यादा होती है. उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो एक 50 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 40 हजार रुपये के आसपास बैठती है जो कि लाजिम तौर पर हर किसी के बजट में नहीं हो सकता है.

लेकिन आपके एक गुड न्यूज़ है. दरअसल मशहूर Smart टीवी निर्माता कंपनी Thomson ने एक स्पेशल ऑफर स्कीम मार्किट में पेश की है. इस स्कीम के तहत कंपनी अपनी 50 इंच स्मार्ट टीवी को मात्र 9,999 रुपये की कीमत पर दे रही है. आप हैरान होंगे लेकिन यह सच है.


Thomson की इस 50 इंच Smart TV पर मिल रहा है ऑफर

Thomson OATHPRO सीरीज के तहत आने वाला यह Smart tv 50 इंच स्क्रीन साइज़ में आता है, जो सिनेमा हॉल की तरह व्यइंग एक्सपीयरेंस देता है. यह Android टीवी न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन से लैस है बल्कि इसमें Dolby Digital Plus और DTS TruSurround फीचर भी मिलता है जोकि आपको जबरदस्त साउंड इफ़ेक्ट देता है और आप अपनी फेवरेट मूवी, म्यूजिक, IPL और OTT कंटेंट को एन्जॉय कर सकते हैं.

इस स्मार्ट टीवी में साउंड आउटपुट 30W का मिलता है जो काफी फ़ास्ट और क्लियर रहता है. इस स्मार्ट टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी का शानदार है. इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है जो कि एक शानदार बात है. इसका ब्राइटनेस 500 निट्स है. यह एक Ultra HD (4K) 3840 x 2160 रेसोलुशन स्मार्ट एंड्राइड टीवी है.

इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर Google Assistant और Netlfix के बटन दिए हैं जिनसे आप डायरेक्ट इनका यूज कर सकते हैं.

परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वाड-कोर CA53 प्रोसेसर दिया गया है जो इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं. आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं.

जानिए स्पेशल ऑफर स्कीम के बारे में

इस स्मार्ट टीवी की एक्चुअल प्राइज 40,999 रुपये है लेकिन इसको 31 परसेंट के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा सकते हैं लेकिन स्पेशल बात यह है कि इस टीवी पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यानी अगर आपको एक्सचेंज वैल्यू की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप इस टीवी को केवल 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर्स इसे 971 रुपये की सबसे कम EMI पर भी खरीद सकेंगे और इसके अलावा No Cost EMI offer भी आपको मिल रहा है.


यह भी पढ़ें : अब गर्मी से आसानी से पाइए राहत, बस अपने Portable AC को कूलर की तरह करें सेटअप

Harsh Pandey
Harsh Pandeyhttp://hindi.thevocalnews.com
हर्ष पाण्डेय The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रूचि टेक और खेल जैसे विषयों में है और इन विषयों पर वह पिछले 3 साल से लिखते आ रहें हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई Allahabad University से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का आठवां दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...