Thomson SmartTV: बजट रेंज में आ गए 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के स्मार्टटीवी, जानिए खूबी

Thomson SmartTV: पहले हर घर टेलीविजन नहीं होता था तब किसी एक रिच फैमिली में ही टीवी देखने को मिलता था. उसे देखने के लिए पूरे मोहल्ले के बच्चे, बूढ़े और जवान आ जाते थे लेकिन टेक्नोलॉजी ने जैसे-जैसे तरक्की की आज हर घर स्मार्टटीवी आ गया है. अब ये सिर्फ एक टीवी नहीं है बल्कि स्मार्टटीवी में परिवर्तित हो गया है. शुरुआत में स्मार्टटीवी भी काफी महंगे थे जिसे हर किसी के खरीदने के बस की बात नही थी. आज थॉमसन ने बजट रेंज में स्मार्टटीवी पेश करके गरीबों के सपने को साकार कर दिया है. अब टीवी के साथ हर कोई वेब सीरीज और यूट्यूब भी चला सकेगा.
भारत में थॉमसन ने स्मार्टटीवी की सीरीज पेश की है जिसमें 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के स्मार्टटीवी मौजूद हैं. ये स्मार्टटीवी रियल टेक प्रोसेसर पर चलते हैं जिसमें 4K डिस्प्ले स्क्रीन के साथ एंड्राइड 11 गूगल टीवी दिया गया है. थॉमसन स्मार्टटीवी की रेंज में FA सीरीज है. इसमें 32 इंच, 40 इंच और 42 इंच के स्मार्टटीवी मिल जाएंगे.
Thomson SmartTV की क्या है कीमत
थॉमसन के शुरुआती FA सीरीज में सबसे पहले 32 इंच का स्मार्टटीवी आता है जिसकी कीमत 10,499 रुपए है. इसके बाद 40 इंच की बड़ी स्क्रीन वाली टीवी आती है जिसकी कीमत 15,999 रुपए है. आखिरी में 42 इंच की स्मार्टटीवी आती है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है. कीमत के हिसाब से इनके प्राइज काफी कम हैं और अब इसे हर कोई खरीद सकता है.
एंड्राइड टीवी होने के साथ इसमें OTT प्लेटफॉर्म भी मिलते हैं जिसमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे तमाम ऐप मौजूद हैं. साउंड की बात करें तो थॉमसन के स्मार्टटीवी में डॉल्बी डिजिटल के 30W वाले स्पीकर दिए गए हैं. आप वाईफाई कनेक्ट करके OTT ऐप्स को बिना बफरिंग के चला सकते हैं. इसमें 4K डिस्प्ले मिलने से पिक्चर क्वालिटी लाजवाब मिलती है.
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54: दमदार 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, जानें खूबी