Threads: ट्विटर की बैंड बजाने आया मेटा का थ्रेड्स, मात्र 2 घंटों में 20 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
Threads: मेटा ने अपना बहुप्रतिक्षित ऐप थ्रेड्स को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. Threads एक टेक्स्ट आधारित सोशल मीडिया ऐप है. इस ऐप का मुकाबला सीधे ट्विटर (Twitter) से होने वाला है. Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस नए ऐप को लॉन्च किया है. Threads को इंस्टाग्राम की टीम द्वारा तैयार किया गया है. इसके साथ ही इस ऐप को आप अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट डिटेल्स के जरिए ही लॉगिन कर सकेंगे. इस ऐप में आपको रियल टाइम फीड मिलेगी. इतना ही नहीं इस नए ऐप Threads के फीचर्स भी काफी हद तक ट्विटर जैसे ही रखे गए हैं. इतना ही नहीं इस ऐप के लॉन्च होने के कुछ ही घंटो में इसे करीब 20 लाख लोगों ने डॉउनलोड भी कर लिया है और ये पूरे विश्व में तेजी से ग्रो कर रहा है.
Threads में भी मिलेगा ब्लू टिक
आपको बता दें कि Threads ऐप को भारत में भी उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डॉउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर ब्लू टिक है तो आपका Threads अकाउंट अपने आप ही वेरिफाईड यानी ब्लू टिक हो जाएगा. Threads को आप एपल के एप स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
Threads को कैसे करें यूज
इसके बाद आपको बता दें कि मेटा का Instagram ऐप एक फोटो शेयरिंग मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म है, वहीं Threads ऐप ट्विटर के तर्ज पर तैयार किया गया एक टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. अगर आपने ट्विटर को यूज किया है तो आपके लिए थ्रेड्स को चलाना काफी आसान हो जाएगा. ये पुराने ट्विटर को काफी मैच करता है. Threads में आप 500 कैरेक्टर में पोस्ट कर सकते हैं जिसमें वेब लिंक, फोटो और मिनट तक के वीडियो शेयर कर सकते हैं. Threads में भी आपको किसी भी अकॉउंट को फॉलो या ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है. इस ऐप को इंस्टाग्राम से काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि थ्रेड्स को अपना यूजर बेस इंस्टाग्राम से ही मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Instagram के इस टूल से अब दुनिया भर में ब्रॉडकास्ट करें अपना टैलेंट, बहुत काम का है यह टूल; जानिए तरीका