Time Machine: भूतकाल में जाने के लिए आ गई टाइम मशीन! एक शख्स ने 25 साल पीछे जाने का किया दावा, जानें रहस्य

  
Time Machine: भूतकाल में जाने के लिए आ गई टाइम मशीन! एक शख्स ने 25 साल पीछे जाने का किया दावा, जानें रहस्य

Time Machine: आपको ये बात सुनकर काफी हैरानी होगी कि आखिर कैसे कोई शख्स बीते 25 साल पहले उस वक्त में जा सकता है. ये एक असम्भव बात है लेकिन एक शख्स ने इसे संभव करने का दावा पेश किया है. विज्ञान और फिक्शन किताबों में आपने टाइम मशीन का जिक्र सुना होगा. आज भी कोई वैज्ञानिक ऐसी मशीन नहीं बना पाया है जो आपको आपके भूतकाल में ले जा सके. हजारों सालों से इस पर रिसर्च चल रही है लेकिन अभी तक कोई परिणाम हाथ नहीं लग पाया है. लेकिन हाल ही में एक शख्स के दावे ने सबके होश उड़ा कर रख दिए हैं.

आज तक कोई भी वैज्ञानिक इन बातों की पुष्टि नहीं कर पाया है कि क्या हकीकत में टाइम मशीन होती है. दरअसल शख्स ने दावा किया है कि वह साल 2047 से साल 2022 में आया था और अब साल 2023 हो गया है और वह यही पर रह कर एक बड़ा काम कर रहा है.

Time Machine से आने वाले शख्स का क्या है दावा

एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक विलियम्स नाम का एक शख्स साल 2047 से आया हुआ है जो वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीक पर काम करने वाली कंपनी में काम किया करता था जो आगे चलकर साल 2025 में मशहूर हो जाएगी. इस कंपनी से माइक ने टाइम मशीन प्यार करने के लिए खुद को शेयर होल्डर बनाने को कहा था.

हालांकि कंपनी ने इस शख्स को अचानक नौकरी से निकाल दिया और फिर इस शख्स ने साल 2030 तक अपनी सभी तकनीक और जानकारी जुटाकर टाइम मशीन को एक्टिवेट किया और अपने युवा रूप से मिलने के लिए साल 2022 में वापस आ गया. शख्स ने साल 2022 में लौटने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह शख्स चाहता था कि उन्होंने जो समय बर्बाद किया है उसे किसी बड़े काम में लगाया जाए और अपने युवा रूप को दिया जाए.

भूतकाल में लौटकर शख्स दोबारा बना रहा टाइम मशीन!

इस शख्स ने बताया कि साल 2047 में 4 जनवरी को उसने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए साल 2022 में वापस लौटने का फैसला किया. इस शख्स ने फिर अपनी सूझबूझ से टाइम मशीन को स्टार्ट किया और ऐसे सेट किया जिससे उसका पीछा करते हुए कोई साल 2022 में ना आ सके. अब यह शख्स अपने युवा रूप के साथ मिलकर इस टाइम मशीन को दोबारा बनाने की दिशा में काम कर रहा है और उसने कहा है कि वह जल्द ही नतीजे सबके साथ साझा करेगा.

इसे भी पढ़ें: iQoo Neo 7 Pro: 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आईक्यू का ये स्टाइलिश फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए खूबी

Share this story

Around The Web

अभी अभी