Instagram में रील्स देख रहे लोगों के लिए आ गया टाइम मैनेजमेंट करने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

 
Instagram में रील्स देख रहे लोगों के लिए आ गया टाइम मैनेजमेंट करने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Instagram: आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड रील्स देखने का हो गया है. ऐसे में जब कोई रील्स देखने बैठता है तो बस देखता ही चला जाता है. उसे इस बात का एहसास ही नहीं होता कि उसका कितना समय इसमें ख़राब हो गया है. सोशल मीडिया के कुछ फायदा हैं तो कुछ नुकसान भी हैं.

हालही में इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर लांच किया है. इस फीचर की मदद से यूजर अपना समय बचा सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट के लिए इंस्टाग्राम का ये फीचर काफी फायदेमंद है. जो लोग घंटों रील्स देखते रहते हैं उनके लिए ये फीचर बहुत काम का है. आइये जानते हैं इंस्टाग्राम का ये नया फीचर कैसे काम करता है.

Instagram फीचर कैसे करेगा काम

इस नए फीचर का नाम Quiet Mode है. इस फीचर से आपको टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी. यूजर्स का समय ख़राब ना हो और उनका टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो इसलिए इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर 'क्वाइट मोड' ऐप पर लॉन्च किया है. इंस्टाग्राम का ये नया फीचर आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और यूएस के यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही इसे अन्य देशों के लिए लागू किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Instagram में रील्स देख रहे लोगों के लिए आ गया टाइम मैनेजमेंट करने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम
instagram

क्वाइट मोड ऑन करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज करता है तो उन्हें ऑटोमेटिक रिप्लाई हो जाएगा कि आपका अकाउंट अभी 'क्वाइट मोड' में है. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिलना बंद हो जाएंगे जिससे आपका ध्यान मोबाइल की तरफ नहीं जाएगा. ये फीचर आपको ऐप से दूरी बनाए रखने में मदद करेगा और आप दूसरे कामकाज में कॉन्सेंट्रेट कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Realme AC: आधे दाम में मिल रहा कूलिंग करने वाला एसी, ऑफ़ सीजन Flipkart पर 41% का डिस्काउंट, जानें क्या है डील

Tags

Share this story